Hrithik Roshan अब OTT पर मचाएंगे धूम! प्राइम वीडियो के साथ पहली वेब सीरीज का हुआ ऐलान

Published : Oct 10, 2025, 03:39 PM IST
Hrithik Roshan OTT Debut

सार

प्राइम वीडियो ने ऋतिक रोशन और उनकी कंपनी HRX फिल्म्स के साथ मिलकर नई ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'स्टॉर्म' का ऐलान किया है। इस सीरीज को अजीतपाल सिंह डायरेक्ट करेंगे, जिसमें दमदार महिला किरदार होंगे। कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

Hrithik Roshan OTT Debut: इंडिया के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक प्राइम वीडियो ने अपनी अगली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज का ऐलान किया है। इस सीरीज का वर्किंग टाइटल 'स्टॉर्म' रखा गया है। खास बात यह है कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी प्रोडक्शन कंपनी HRX फिल्म्स ने इसके साथ कोलैबोरेशन किया है। प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक हैंडल X पर इस बात का ऐलान किया है। प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गांधी ने अपने बयान में HRX फिल्म्स के साथ अपने कोलैबोरेशन के पीछे का मकसद भी शेयर किया है।

प्राइम वीडियो की नई सीरीज का ऐलान

प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'स्टॉर्म' का ऐलान करते हुए X पर लिखा है, "प्राइम वीडियो HRX फिल्म्स का कोलैबोरेशन। एक पावरफुल क्रिएटिव कोलैबोरेशन ने अपना पहला कदम रखा है। स्टॉर्म की रोमांचक दुनिया में एंट्री के लिए तैयार हो जाइए।" पोस्ट में यह भी बताया गया है कि इस सीरीज को ऋतिक रोशन और ईशान रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं। सीरीज के क्रिएटर और डायरेक्टर अजीतपाल सिंह होंगे। इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, अलाया एफ, श्रृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अहम् किरदार में नज़र आएंगे। जल्दी ही इस सीरीज का प्रोडक्शन शुरू होगा। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी मुंबई के बैकड्रॉप पर आधारित होगी।

 

यह भी पढ़ें :Hrithik Roshan करने वाले थे 'बाहुबली' का रोल? सालों बाद मेकर्स ने बताया सच

प्राइम वीडियो का मकसद अच्छे कलाकारों को मौका देना

प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट, APAC और MENA, गौरव गांधी ने सीरीज के बारे में कहा, "प्राइम वीडियो का मकसद हमेशा अच्छे कलाकारों और क्रिएटिव लोगों को मौका देना रहा है। फिर चाहे चाहे वो कैमरे के आगे हों या बैक कैमरा। हम ऐसी कहानियां लाना चाहते हैं, जो दुनिया भर के लोगों को पसंद आएं। ऋतिक रोशन भारतीय फिल्मों के सबसे टैलेंटेड और रचनात्मक स्टार्स में से एक हैं। उनके और HRX Films के साथ हमारा यह साथ काम करना हमारे लिए बहुत खास है। ‘स्टॉर्म’ सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक नए और रोमांचक सफर की शुरुआत है, जिससे आगे और भी बेहतरीन प्रोजेक्ट्स आएंगे।” वह आगे कहते हैं, “इस सीरीज़ को बनाते समय हमें बहुत अच्छा अनुभव मिला। ऋतिक की खास सोच और ईशान रोशन की जोश और मेहनत ने कहानी को और बेहतर बना दिया। ‘स्टॉर्म’ में दमदार महिला किरदार और दिलचस्प कहानी है, जो हमें यकीन है कि दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी।”

ऋतिक रोशन की OTT पर शुरुआत

ऋतिक रोशनकहते हैं,  “‘स्टॉर्म’ ने मुझे ओटीटी की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने का एक शानदार मौका दिया। साथ ही प्राइम वीडियो, जो बेहतरीन कहानियाँ दर्शकों तक पहुँचाने के लिए जाना जाता है, मेरे लिए पहली पसंद रहा।” वह आगे कहते हैं, “‘स्टॉर्म’ की तरफ मुझे जिस चीज ने खींचा, वह अजीतपाल द्वारा बनाई गई दिलचस्प और सच्चाई से भरी दुनिया है। कहानी गहरी, दमदार और यादगार किरदारों से भरी हुई है, जिन्हें बेहद टैलेंटेड कलाकार निभाने वाले हैं। इस सीरीज में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को जोड़ने की ताकत है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग प्राइम वीडियो पर इसकी शानदार कहानी को देखेंगे।”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू