कौन है 'सास भी कभी बहू थी' का यह एक्टर, जिसे मिल रही जान से मारने की धमकी

Published : Oct 10, 2025, 12:33 PM IST
mukesh bharti

सार

अभिनेता मुकेश भारती और उनकी पत्नी को गाजियाबाद में शूटिंग के दौरान जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी रवि पुजारी गैंग से मिलने का दावा किया गया है। कपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है। 

एकता कपूर के टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता मुकेश भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें रवि पुजारी गैंग के सदस्य होने का दावा करने वाले कुछ लोगों से यह धमकियां मिली हैं। उनकी पत्नी, मंजू मुकेश भारती, जो एक फिल्म प्रोड्यूसर और विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं, को भी कथित तौर पर निशाना बनाया गया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुकेश भारती और उनकी पत्नी मंजू मुकेश भारती एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थे। इस दौरान उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आने लगे। कॉल करने वाले ने कथित तौर पर खुद को रवि पुजारी गैंग का मेंबर बताया और भारती को शहर में अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखने से मना किया। बाद में धमकियां बढ़ती गईं और सोशल मीडिया पर मुकेश और उनकी पत्नी को जान से मारने और यहां तक कि उनके बेटे का अपहरण करने की धमकी भरे मैसेज भी आने लगे। घटना के बाद, मुकेश भारती और उनकी पत्नी ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक एफआईआर दर्ज की और कॉल और मैसेज के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी। कमिश्नर गौड़ ने जांच के दौरान दंपति को सुरक्षा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।

रवि पुजारी गैंग बॉलीवुड सेलेब्स से जबरन वसूली और धमकियों के अपने इतिहास के लिए जाना जाता है। ऐसे में पुलिस अब इसके पीछे छिपे लोगों की पहचान करने के लिए धमकियों से जुड़े डिजिटल फुटप्रिंट और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..

Mahieka Sharma कौन हैं, बीवी से तलाक के बाद जिसे डेट कर रहे हार्दिक पंडया?

पता चल गया कब आएगा King से शाहरुख खान का पहला लुक, 2026-27 में रिलीज होगी मूवी

कौन हैं मुकेश भारती?

मुकेश भारती 'मौसम इकरार के दो पल', 'प्यार के दो पल' (2018) और 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान 'सास भी कभी बहू थी' से मिली। वहीं मुकेश के अपमकिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो जल्दी ही फिल्म 'पापा की परी' और 'रिकवरी' में नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?