
Amitab Bachchan Birth Day Wish: कौन बनेगा करोड़पति में 9 अक्टूबर के शो में जान्हवी रोल अवर कंटस्टेंट बनी। वो बहुत बातूनी है। अमिताभ बच्चन ने बच्ची की खूब तारीफ की। वहीं बच्ची ने सुपर संदूक के सभी सवालों का एकदम सही जवाब देकर कई और ईनाम अपने नाम कर लिए। 1 लाख की राशि तो उन्हें मिली ही, इसके साथ गोवर्धन चीज प्लांट घूमने का भी मौका मिल गया। वहीं अमिताभ बच्चन के घर पर पेरेंटस के साथ डिनर का मौका भी मिलेगा। बच्ची ने खुशी जताई की अमिताभ के जन्मदिन के टाइम को वो उनके घर जाकर विश कर पाएंगी।
अमिताभ बच्चन ने जान्हवी के साथ मज़ाक करते हुए पूछा, क्या खाओगी...इस पर जान्हवी ने उनसे पूछा आप कितने बजे आप बुलाएंगे। मेरी एक बाद फ्लाइट है। उसके पहले ही सब काम करना होगा। बिग बी ने बच्ची से पूछा, आइसक्रीम के अलावा क्या-क्या खाएंगे..कद्दू, लौकी करेला..इसको बीच में काटते हुए कहा- आपकी पत्नी के हाथा का खाना मिलेगा, इससे ज्यादा और कुछ सोचा ही नहीं। इसके बाद अमिताभ बोले- हे भगवान कहां पाला पड़ गया आज..। जान्हवी ने बताया कि वो अपने मां-पिता के मोबाइल पर खूब सारे वीडियो देखती हैं। उसका कहना है चाहे, आंधी-तूफान आ जाए मैं मोबाइल जरुर देखती हूं। अमिताभ ने कम्प्यूटर पर ब्रेन मैपिंग से में चेक करके दिखाया कि जान्हवी करीब साढ़े 4 घंटे मोबाइल पर बिताती हैं। हालांकि पढ़ाई में भी हर सब्जेक्ट में ए प्लस मिले है।
प्रश्न---किसकी 300 वी जयंती 2025 में है..इसका जवाब गलत दिया..फिर 5 लाख के पॉइंट लेकर गई हालांकि उनके पास लाइफ लाइन जीवित थी। बता दें कि जान्हवी के पिता ट्रेन में टूथ ब्रश बेचते हैं। ये बच्ची बहुत गरीब परिवार से हैं।
ये भी पढ़ें-
'Karisma Kapoor के बच्चों ने सौतेली मां को बताया सिंड्रेला?, प्रिया सचदेव पर लगे गंभीर आरोप
जान्हवी के बाद निशीथ नाम का एक लड़का हॉट सीट पर आया। उसने आते ही कहा, मुझे सब पता है, मुझे कोई रूल नहीं समझाना। ऑप्शन के पहले कई सवालों के जवाब दिए, हालांकि अमिताभ ने टोका कि आप भले जवाब दे सकते हैं, लेकिन हमारे दर्शकों को इसके लिए टाइम देना चाहिए। निशीथ ने कहा आप तो सवाल पूछिए। इसके बाद अमिताभ ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसके लिए फिर निशीथ ने ऑप्शन मांगे। ये सवाल था, रामायण में सबसे पहला कौन सा कांड है, निशीथ ने कहा- (बी) अयोध्याकांड का । ये जवाब गलत निकला और निशीथ को बिना कोई पॉइंट जीते खेल से बाहर जाना पड़ा। इस पर अमिताभ ने कहा ओव्हरकॉन्फीडेंट ना हो...इससे नुकसान होता है। दरअसल बच्चा बेहद तेजी से जवाब दे रहा था। अमिताभ को भी बोलने नहीं दे रहा था।
ये भी पढ़ें-
Sonu Sood तो कर देते हैं मदद, फिर क्यों डिलीट कर देते लोग अपने Tweet
निशीथ के बीद एंजल नैथानी (देहरादून ) फॉस्टस्ट फिंगर फर्स्ट में जीत कर आई। वो रोने लगी..अमिताभ ने पानी पिलाया। अमिताभ ने दो- तीन बार कहा- आपका नाम बहुत सुंदर है। एंजल ने संस्कृत में अमिताभ के लिए बर्थड का गीत सुनाया, जिससे बिग बी खासे इंप्रेस हो गए। हालांकि ये बच्ची भी बेहद बातूनी है। जिसकी बातें सुनकर अमिताभ ने कहा- ये तो दुर्दशा मचा दी, आपने बिल्कुल चीथड़े उड़ा दिए। एंजल के साथ गेम अभी जारी रहेगा, वो शुक्रवार के लिए रोल ओवर कैंडीडेट होगी।