Maharani 4 OTT Release: जानिए कब और कहां देखें हुमा कुरैशी की सीरीज का नया सीजन

Published : Oct 09, 2025, 05:20 PM IST
Maharani 4 Release Date

सार

Maharani Season 4 Trailer में हुमा कुरैशी का दमदार किरदार दिखा, जो बिहार से निकलकर केंद्र की राजनीति में एंट्री लेती हैं। प्रधानमंत्री के खिलाफ खुला चैलेंज देकर रानी भारती अब दिल्ली की सत्ता पर नजरें टिकाए हैं। सीरीज  SonyLIV पर स्ट्रीम होगी। 

Maharani Season 4 Release Date: हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज 'महारानी' के तीन सीजन दर्शकों का दिल जीत चुके हैं और अब इसका चौथा सीजन दस्तक के लिए तैयार है। इस पॉलिटिकल ड्रामा का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ, जिसके साथ ना केवल इसकी थीम, बल्कि रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें हाल ही में ऐलान हुई है, ऐसे में हुमा कुरैशी की सीरीज राज्य और केंद्र की राजनीति को बख़ूबी बयां कर रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार रानी भारती (हुमा कुरैशी) प्रदेश से निकलकर केंद्र की राजनीति में एंट्री लेगी और प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होंगी।

कैसा है 'महारानी सीजन 4' का ट्रेलर?

'महारानी सीजन 4' का ट्रेलर बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती (हुमा कुरैशी) की एंट्री के साथ शुरू होता है, जो देश के प्रधानमंत्री (विपिन शर्मा द्वारा निभाया गया किरदार) से मिलती है। रानी प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन पर केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती हैं और कहती हैं, "अकेले बोर हो जाते हैं तो दूसरों को तंग करने लगते हैं।" जवाब में प्रधानमंत्री कहते हैं, "तंग नहीं करते तो आप ऐसे थोड़े आतीं हमसे मिलने।" जब रानी पूछती हैं कि वे क्या चाहते हैं तो प्रधानमंत्री कहते हैं, "वही जो आप चाहती हैं। बिहार का विकास। दिल्ली में हम, पटना में आप। बिहार का काया पलट सकते हैं। " जवाब में रानी कहती हैं, "प्रधानमंत्री जी हम पटना में बहुत खुश हैं। आपको हमसे कोई ख़तरा नहीं है।लेकिन अगर आप हमरे जानी दुश्मन के साथ मिलकर हमको तंग कीजिएगा ना प्रधानमंत्री जी.…सिंहासन खींच लेंगे आपका।" इसके बाद प्रधानमंत्री एक चिड़िया को रानी का नाम देकर उसे दाना डाल डालते हैं और रानी भारती का अपमान करते हैं। इसी के बाद रानी बिहार की राजनीति से केंद्र की राजनीति में एंट्री का फैसला लेती हैं। कहानी में क्या ट्विस्ट आते हैं? यह जानने के लिए आपको सीरीज की रिलीज का इंतज़ार करना होगा।

इसे भी पढ़ें : Sony Liv Web Series: 10 वेब सीरीज की घोषणा, महारानी-अनदेखी के आएंगे सीजन 4

कब रिलीज होगी 'महारानी सीजन 4'

'महारानी सीजन 4' की स्ट्रीमिंग 7 नवम्बर 2025 से सोनी लिव पर शुरू होगी। OTT प्ले के प्राइम मेम्बर्स भी यह सीरीज देख सकेंगे। इस सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो ट्रेलर में फोकस सिर्फ हुमा कुरैशी और विपिन शर्मा पर रखा गया है, जो बताता है कि असली टकराव इन दोनों के बीच ही होगा। 'जॉली एलएलबी' फेम सुभाष कपूर इस सीरीज के क्रिएटर हैं, जबकि पुनीत प्रकाश ने इसका निर्देशन किया है। नेशनल अवॉर्ड विजेता श्वेता बसु प्रसाद, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कानि कुश्रुति और प्रमोद पाठक जैसे कलाकार भी सीरीज में नज़र आएंगे।

FAQs

वेब सीरीज 'महारानी' के अब तक कितने सीजन आ चुके हैं?

'महारानी' के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन 2021 में आया था। दूसरे और तीसरे सीजन क्रमशः 2022 और 2024 में आए।

'महारानी' में लीड रोल किसने निभाया है?

महारानी में लीड रोल हुमा कुरैशी ने निभाया है। उनके किरदार का नाम रानी भारती है।

महारानी सीजन 4 में असली विलेन कौन है?

'महारानी सीजन 4' में असली विलेन विपिन शर्मा है, जो देश के प्रधानमंत्री के किरदार में दिखेंगे।

'महारानी सीजन 4' की कहानी क्या होगी?

'महारानी सीजन 4' में मुख्यमंत्री रानी भारती प्रदेश की राजनीति से निकलकर केंद्र की राजनीति में एंट्री लेंगी और प्रधानमंत्री बनने की होड़ में नज़र आएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल