
TRP List Week 39: बार्क इंडिया ने साल 2025 के 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टॉप पर है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज का कैसा रहा हाल।
अनुपमा
रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' हर बार की तरह इस बार भी नंबर 1 पर आ गया है। इसे 2.1 रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में खूंखार हुईं औरतें, एक-दूसरे उठाकर पटका और दबाया गला
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
टीवी के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रेटिंग में काफी सुधार आया है। इस शो को 2.0 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है।
उड़ने की आशा
टीवी के चर्चित शो 'उड़ने की आशा' ने 1.8 रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी में इस बार काफी गिरावट आई है। राजन शाही के इस शो को इस हफ्ते 1.8 की रेटिंग के साथ चौथी पोजीशन मिली है।
तुम से तुम तक
टीवी के हिट शो 'तुम से तुम तक' की टीआरपी देखकर साफ कहा जा सकता है कि शरद केल्कर और निहारिका चौकसे की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस हफ्ते शो ने 1.7 रेटिंग के साथ पाचवां स्थान मिला है।।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते 1.6 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में छठे पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि, इस शो को टॉप पर लाने के लिए मेकर्स हर दिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं।
उड़ने की आशा
इस लिस्ट में 'उड़ने की आशा' का नाम सातवें नंबर पर है। इस शो को 1.6 रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें..
करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं ये 6 हीरोइन, लिस्ट में दीपिका पादुकोण भी
वसुधा
टीआरपी लिस्ट में 'वसुधा' ने इस बार आठवां स्थान हासिल किया है। इस हफ्ते शो की रेटिंग 1.5 दर्ज की गई है।
गंगा मां की बेटियां-आरती अंजलि अवस्थी
'गंगा मां की बेटियां' को 1.4 रेटिंग के साथ नवां स्थान मिला है। वहीं इस लिस्ट में 'आरती अंजलि अवस्थी' को 1.3 रेटिंग के साथ दवीं पोजीशन मिली है।