बिग बॉस 19 काफी धमाकेदार होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स अब और ज्यादा भिड़ने लगे हैं। वहीं, टास्क में तो इनका खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। इसी बीच मेकर्स के कैप्टेंसी टास्क से जुड़ा ताजा प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जो काफी हंगामेदार नजर आ रहा हैं।

टीवी का सबसे विवादित सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए करीब 45-46 दिन पूरे हो गए हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी करवाई है। हाल ही में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती घर में इंटर हुईं हैं। मालती ने घर में आते ही धमाका करना शुरू कर दिया है। वहीं, मेकर्स भी शो को और जबरदस्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें घरवाले कैप्टेंसी टास्क खेलते नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस 19 के कैप्टेंसी टास्क का नया प्रोमो

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक ताजा प्रोमो शेयर किया है। जियो हॉटस्टार पर प्रोमो शेयर लिखा- कैप्टेंसी की रेस के लिए घरवाले हैं तैयार ट्रैक पर, देखते हैं कौन करेगा किस पर अटैक। इस प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क के लिए एक बड़ा सा ट्रैक देखने को मिल रहा है और बिग बॉस की आवाज आती है- कैप्टेंसी की रेस का पेचीदा ट्रैक आपको आज कैप्टेंसी की भागीदारी तक लेकर जाएगा। ये सुनते ही अभिषेक बजाज कहते हैं- मजा आ रहा है बिग बॉस ये बहुत मजेदार है। इसके बाद कैप्टेंसी की रेस शुरू होती है। इसमें पुरुष तो भिड़ते ही हैं लेकिन औरतें भी एक-दूसरे को पटकती नजर आ रही हैं। नीलम और नेहल में जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है। गुस्से में नीलम कहती हैं- देखो कैसे मार रही है ये। इतने में फरहाना कहती है- बहुत हुआ-बहुत हुआ तो प्रणित, फरहाना को चुप कराते हुए कहते हैं- तू चुप रे, तू है क्या संचालक। इसके बाद मालती और तान्या में टास्क के दौरान आपस भिड़ती नजर आती हैं। मालती टास्क जीतने के लिए तान्या का गला तक दबाती नजर आती हैं। पीछे से नीलम की आवाज आती है -गला मत दबाओ तो जीशान भी ये देखकर चौंक जाते हैं। अब कैप्टेंसी टास्क कौन जीता, ये तो गुरुवार रात को आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में शुरू हुआ नया तांडव, मालती-मृदुल ने खोया आपा-खतरनाक लड़ाई

View post on Instagram

मालती चाहर हुई आउट ऑफ कंट्रोल

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें मालती चाहर भयानक तरीके से चिल्लाती नजर आ रही है। प्रोमो में देख सकते हैं कि मालती किचन में आटा गूंधती नजर आती है और वो कहती हैं- फरहाना मेरे से नहीं हो रहा भई। इतने में कुनिका कहती है- करना तो पड़ेगा। फिर मालती अपना काम छोड़कर चली जाती है तो नेहल कहती हैं- मालती आपको इस घर में काम करना होगा। इतने में मालती भयानक तरीके से भड़क जाती है और चिल्लाकर कहती है- मैं टास्क के बाद करूंगी, समझ नहीं आ रहा है क्या। फिर गौरव कहते हैं जो बात गलत है वो गलत है। इसके बाद शहबाज और गौरव ही आपस भिड़ जाते हैं। इस वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और मालती को ओवर स्मार्ट बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मालती चाहर का खौफ-सदमे में घरवाले, इस बात पर खूब भिड़ी नीलम-फरहाना