बिग बॉस 19 में नया तांडव शुरू हो गया है। दरअसल, जब से घर में नई वाइल्ड कार्ड मालती चाहर की हुई है, तभी से घरवाले सदमे में आ गए हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें 2 कंटेस्टेंट के बीच खतरनाक झगड़ा होता दिख रहा है।
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 अपने 8वें वीक में पहुंच गया है। अब घर का माहौल और बदला-बदला सा नजर आ रहा है। इसी बीच वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली मालती चाहर ने घर में गदर मचा कर रखा है। वे हर किसी पोल खोल रही है और किसी से भी भिड़ने का मौका नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच शो के मेकर्स में दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कुछ नए प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जो काफी मजेदार और हंगामेदार हैं।
हंगामेदार है बिग बॉस 19 का नया प्रोमो
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है। जियो हॉटस्टार पर शेयर प्रोमो में कैप्शन लिखा है- लड़ाई का नया चैप्टर शुरू, मृदुल बनाम मालती का क्लैश बना सबका ध्यान का केंद्र। इसमें देख सकते हैं कि मालती चाहर और मृदुल तिवारी के बीच खतरनाक लड़ाई हो रही है। दोनों ही एक-दूसरे पर चिल्ला रहे हैं। प्रोमो में मृदुल, मालती से कहते हैं कि उन्होंने अभी तक किसी को कोई फालतू शब्द नहीं बोले हैं। इस पर मालती कहती हैं- पागल है? जब बोलना चाहिए था तब नहीं बोला और अब बोल रहा है। ये सुनकर मृदुल भयानक तरीके से भड़क जाते हैं और कहते हैं- मैंने एक सेकेंड सोचा कि मैं इसे इतनी बुरी गाली दे दूंगा कि शर्म आ जाएगी इसे। मालती कहती है- तेरा हो गया? मृदुल कहते हैं कि अब वो भी चुप नहीं बैठेंग। इसी पर मालती, जो पूल किनारे बैठी थी उठकर जाने लगती हैं और कहती हैं- अरे हट। मृदुल अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं- अरे ओ हट...भूत बना दूंगा एक मिनट में। पागल हूं मैं। तेरे जैसे 50 पागल बेक दूंगा एक मिनट में।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मालती चाहर का खौफ-सदमे में घरवाले, इस बात पर खूब भिड़ी नीलम-फरहाना
तान्या मित्तल पर किए मालती चाहर ने कमेंट
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें मालती, तान्या मित्तल के बारे में जीशान कादरी और अमाल मलिक से बात करती दिख रही हैं। मालती कहती है- मैं बताती हूं इसका प्रॉब्लम क्या है, उसके सामने नहीं बोलना मुझे आपको बता देती हूं। इसको फेम चाहिए नेम चाहिए। इसमें टैलेंट क्या है। अमाल कहते है मोटिवेशनल स्पीकर अच्छी है। फिर मालती है- वो यहीं बनना चाहती है इसलिए ऐसा सब बोलती रहती है। स्ट्रगल कुछ नहीं है इसका। इस प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर मालती से पूछ रहे हैं कि उसके अंदर क्या टैलेंट है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मालती चाहर की दबंगाई, किसकी बेइज्जती करने नहीं छोड़ रही कोई मौका?
