
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 काफी धमाकेदार होता जा रहा है। घर में मालती चाहर की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद से घर का माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त खलबली मची हुई है। मालती को आए अभी चंद दिन ही हुए है और उन्होंने कुछ घरवालों से तो जमकर पंगा ले लिया है। इसी बीच शो के मेकर्स ने इससे जुड़े कुछ ने प्रोमोज शेयर किए है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड से जुड़ी काफी जानकारियां देखने को मिल रही हैं।
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जियो हॉटस्टार इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस पर कैप्शन लिखा है- बसीर और नीलम कर रहे हैं भोजपुरी में एक-दूसरे से फ्लर्ट, क्या घर में फॉर्म हो रही है नई जोड़ी। इस प्रोमो में देख सकते हैं कि बसीर अली और नीलम गिरी ड्रेसिंग रूम में हैं। बसीर कहते हैं- हम घूमते हर जगह है पर हमार कलेजा तो आप ही है नीलमवा। पर आपके पास वक्त है ही नहीं। तुम जब अमालवा के साथ गुलु-गुलु करता हैं तो सोचा है कभी। नीलम बीच में बसीर की बात काटते हुए कहती हैं- अमालवा हमार जीजाजी हैं। फिर बसीर कहते हैं- तुम जीजाजी से साथ गुलु-गुलु करता है। नीलम कहती हैं - करेंगे नहीं क्या, हमार जीजाजी के साथ हम मजाक कर सकते हैं। इस पर हमको पूरा छूट है। बसीर कहते हैं- बढ़ा ही सड़ियल जीजाजी है। बसीर की बात सुनकर नीलम ठहाका लगाकर हंसने लगती हैं।
ये भी पढ़ें... मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में दिखाया टेरर, नेहल-फरहाना ने किसको कहा नौटंकी?
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो रिवील हुआ है। इसे पोस्ट कर कैप्शन लिखा है- देर से उठने पर हुआ घर में नया मुद्दा, जिसका कारण फरहाना और मालती के बीच हुआ बड़ा झगड़ा। इसमें देखते हैं कि घर में सुबह-सुबह मुर्गा बांग दे रहा है और मालती चाहर सो रही हैं। ये देखकर फरहाना भट्ट का पारा हाई हो जाता है। फरहाना भड़के हुए कहती हैं- मालती उठो, तुम बीमार नहीं हो, ये सब करने आई हो तुम यहां, सोने आई हो। मालती गुस्से में कहती हैं- मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी हैं। बिग बॉस इसे भगाओ यहां से। तू पता है इस घर में क्यों है, इस गंदे मुंह की वजह से ही है। चल अपना काम कर। फरहाना कहती- बिग बॉस वाइल्ड कार्ड के लिए ये आपकी सही च्वाइज नहीं है। अब दोनों का झगड़ा कितना बढ़ता या फिर कुछ और होता है, ये शुक्रवार रात आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में खूंखार हुईं औरतें, एक-दूसरे उठाकर पटका और दबाया गला