बिग बॉस 19 वक्त के साथ और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। शो में जब से मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, तब से घर का पूरा माहौल बदल गया है। मालती का टेरर घर में नजर आ रहे हैं। हर कोई उनके ही बारे में बात कर रहा है। इसी बीच नया प्रोमो आया है।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के घर का माहौल पिछले 3-4 दिन से काफी चेंज नजर आ रहा हैं। दरअसल, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर का घर में कहर देखने को मिल रहा है। उनसे जो भी पंगा ले रहा है वे उनकी तबीयत से खिंचाई करती भी नजर आ रही हैं। वे तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना से तो भिड़ चुकी हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़े कुछ नए प्रोमोज शेयर किए हैं, जिसमें मालती का टेरर देखने को मिल रहा है। फैन्स इन प्रोमोज को काफी मजे लेकर देख रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं।
मालती चाहर ने दी तान्या मित्तल को धमकी
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- टास्क के दौरान हुआ तान्या का ब्रेकडाउन, क्या मालती का गेम पड़ेगा उस पर भारी? इस प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि मालती चाहर और तान्या मित्तल साथ में कैप्टेंसी टास्क कर रही हैं। फिर मालती कहती है- पहले ही बता दे कुश्ती करनी है या नहीं। तान्या कहती है- अरे नहीं यार, मैं कहा, तुझसे वैसे ही डर गई। पहले दिन आई है तब से डरा रही है। तुझे क्या लगता है मैं समझी नहीं। मालती कहती है- बाहर जाकर पता चलेगा कि तुझे पहले ही समझ जाना चाहिए था। तेरी फैमिली को भी समझने की जरूरत पड़ेगी। इनडायरेक्टली समझा देती हूं चेंज योर गेम। फिर तान्या हार मान जाती है। इसके बाद मालती, शहबाज से बात करती है और कहती है- वो एक्टिंग करने लगी कि मेरी फैमिली के बारे में बोला। वहीं, दूसरी ओर तान्या, जीशान के सामने बैठकर फूट-फूटकर होती दिखती हैं और कहती हैं- सर मैं उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं बन पा रही हैं, मुझे बहुत चिंता हो रही हैं। जीशान, तान्या को समझाते हुए कहते हैं- वो जबरदस्त गेम खेल रही है, वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं। अब आगे क्या होगा ये गुरुवार का एपिसोड देखकर ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में खूंखार हुईं औरतें, एक-दूसरे उठाकर पटका और दबाया गला
नेहल-फरहाना ने तान्या को कहा नौटंकी
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें फरहाना और नेहल, तान्या को लेकर बातें कर रहे हैं। फरहाना कहती हैं- नीलम बता रही है वो बहुत डिस्टर्ब है। नेहल कहती है- तान्या पिछले 4 दिन से डिस्टर्ब है। अभी वो इस चीज को उठा रही है सिर्फ ड्रामा क्रिएट करने के लिए। अब वो 4 दिन पहले जो हुआ उसपर कुछ नहीं बोलेगी, कल जो हुआ ना वो उस पर बोलेगी, जबकि कल कुछ भी नहीं हुआ था। फरहाना कहती है- वो विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। नेहल कहती है- ये विक्टिम कार्ड भी नहीं है बल्कि उसे ऑडियंस को दिखाना हैं मैं बेचारी हूं। प्रोमो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ तान्या की साइड है तो कुछ मालती को सपोर्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में शुरू हुआ नया तांडव, मालती-मृदुल ने खोया आपा-खतरनाक लड़ाई
