
अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 17 घर-घर का फेवरेट शो बन गया है। हर कोई इसे देखने को बेताब रहता है। दरअसल, लोग इस शो इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इसे देखने से नॉलेज बढ़ता है और साथ ही बिग बी से कई कहानी-किस्से भी सुनने को मिलते हैं। आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को बिग बी का बर्थडे है। इस मौके को और खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने स्पेशल एपिसोड तैयार किया है, जो शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इससे जुड़ा प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैन्स काफी एक्साइडेट हो रहे हैं।
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर केबीसी 17 एक प्रोमो शेयर किया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार के एपिसोड में हॉटसीट पर गीतकार और कहानीकार जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगे। बिग बी दोनों के साथ गेम तो खेलेंगे साथ ही तीनों मिलकर कुछ पुरानी यादें भी ताजा करेंगे। सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि फरहान, बिग बी और जावेद साहब से सवाल करते हैं- एक ऐसी क्वाविलिटी जो आप दोनों एक-दूसरे से चुराना चाहते हैं। बिग बी कहते हैं- 'जावेद साहब की बुद्धि, इनका 'भेजा' हमको मिल जाए बस'। ये सुनते ही जावेद साहब हंसने लगते हैं। फिर जावेद साहब कहते हैं- ‘और मुझे इनकी हर क्वालिटी चाहिए- इनका काम को लेकर फोकस, इनकी सीनियरिटी, इनकी ह्यूमैनिटी, जो शख्सियत इनकी है वो अनप्रिडिक्टेबल है। मैंने दुनिया में कभी किसी से नहीं सुना कि तुम घमंड करते हो’। ये सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगते हैं।
ये भी पढ़ें... KBC 17: अमिताभ बच्चन का सरेंडर, बोले- दुर्दशा है, चीथड़े मचा दिए तुमने
केबीसी 17 के प्रोमो में आगे दिखाया कि फरहान अख्तर पूछते- एक ऐसी चीज या इंसान जिसे देखकर आप दोनों का चेहरा खिल जाता है। जावेद साहब कहते हैं- 'ये बात हम दोनों में कॉमन है, हम दोनों एक ही आदमी, एक ही एक्टर के फैन है और वो है दिलीप कुमार'। इस बात पर बिग बी ने किस्सा सुनाया- ‘एक दिन ऐसे ही रात को सलीम साहब-जावेद साहब हमारे घर बैठे थे। हम लोग ऐसे ही बातें कर रहे थे। अचानक दिलीप साहब की कुछ बात निकली। ना जाने क्या हुआ बोले चलो दिलीप साहब से मिलते हैं। मैं बढ़े डर के साथ सलीम साहब-जावेद साहब के साथ दिलीप साहब के घर गए। उस वक्त डेढ़-दो बजे थे रात के। वहां जाकर बोला- दिलीप साहब से मिलना है, 15 मिनट के अंदर वो नीचे आ गए। पूरी रात वो हमारे साथ बैठे और किस्से पे किस्से सुनाते गए और हम लोग उनकी चुपचाप बातें सुनते रहे’।
केबीसी 17 के प्रोमो में आगे दिखाया कि फरहान अख्तार बिग बी और जावेद साहब से पूछते हैं- एक जमाने में लेडीज में कौन ज्यादा पॉपुलर था। बिग बी तुरंत जावेद साहब की ओर इशारा करते हैं। इतने में जावेद साहब कहते हैं- ये कैसा सवाल है। ये भी कोई पूछने वाली बात है। इतने बिग बी कहते- वो जो किस्सा बताया था आपको, तो जावेद साहब बीच में टोकते हुए कहते हैं- अरे सब ना बता दीजिएगा। फिर दोनों ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। ऐसे ही और भी कई मजेदारा किस्से-कहानी आज रात शुक्रवार को सुनने वाले हैं।
ये भी पढ़ें... Kaun Banega Crorepati Junior: बच्चे ने लगा दी अमिताभ की क्लास, उच्चारण ठीक करके सुनाई ऐसी कविता
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।