Amitabh Bachchan पर किसने की KISS की बौछार, जया बच्चन को भरे इवेंट में पोंछने पड़े Big B के गाल

Published : Oct 11, 2025, 11:41 AM IST
amitabh bachchan birthday

सार

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के बर्थडे स्पेशल एपिसोड में जावेद अख्तर और फरहान अख्तर की मौजूदगी रही। अमिताभ ने शो में ‘मेरे अंगने में’ गाने से जुड़ा किस्सा शेयर किया, जब जया ने उनके गाल से सबके सामने लिपस्टिक पोंछी थी।

Amitabh Bachchan Birthday: कौन बनेगा करोड़पति 17 ( Kaun Banega Crorepati 17) के मंच पर 10 अक्टूबर की शाम पूरी तरह अमिताभ बच्चन के नाम रही। इस मौके पर उनके लाइफ में करीब से जुड़े दो चेहरे जावेद और फरहान अख्तर यहां मौजूद थे। बीते दिन का यह एपिसोड सिर्फ एक गेम शो नहीं बल्कि इमोशन, यादों और फन से भरी एक हार्ट टचिंग की शाम बन गया।

अमिताभ के गाल से लिपिस्टिक के दाग छुटाने में जुटीं जया बच्चन

कार्यक्रम की शुरुआत में अख्तर पिता-पुत्र ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि "बिग बी के बिना ये बॉलीवुड अधूरा है, जिस तरह से बीते पांच दशकों से ज्यादा समय से वे इस इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं, इसकी कम ही मिसाल देखने को मिलती है। शो में खूब हंसी मजाक हुई, वहीं अमिताभ ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में अपने पुराने फिल्मी किस्से सुनाकर सबको हैरान कर दिया। एक इवेंट का वाक्या उन्होंने सुनाया, जब वे Mere Angne Mein गाना स्टेज पर पेश कर रहे थे, जिस शहर में वे जाते थे तो इस गाने के बोलों के हिसाब से कभी लंबी लड़की तो कभी मोटी लड़की स्टेज पर आकर उनके साथ परफॉर्म करने लगती थी। अमिताभ ने आगे बताया कि एक बार के शो में जया बच्चन भी मौजूद थी। यहां भी लड़कियां आ-आकर उन्हें गले लगा रही थीं । कुछ लड़कियां गालों पर किस भी करती जा रहीं थीं। ये सब हमारी मोहर्तमा देख रहीं थी। इसके बाद जब मेरे अंगने गाने में ...अंतरा आया...जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है। इस पर जया स्टेज पर आ गईं। मैंने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया। अब गाने की परफॉरमेंस तो एक तरफ वो उसी पोजीशन में मेरे गालों से लिपस्टिक के दाग पोंछ रहीं थीं।

ये भी पढ़ें- 
रश्मिका मंदाना ने गुपचुप की सगाई, विजय देवरकोंडा के बाद ऐसे फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

मेरे अंगने गाने पर जया बच्चन ने जताई आपत्ति

अमिताभ ने बताया कि इससे पहले मैंने फिल्म में उन्होंने ये गाना देखा तो मुझसे नाराज हो गईं थी। उनका कहना था, आपकी हिम्मत कैसे हुई इस तरह का गाना शूट करने की। आपको ये औरतों का भेष धरने की कौन सी जरुरत आ गई थी। फिर मैंने उन्हें समझाया कि ये तो फिल्म का पार्ट, हंसी मजाक है। हम लोगों तो डायरेक्टर के मुताबिक ये सब करना पड़ता है। इसमें कोई बुराई भी नहीं है।

ये भी पढ़ें- 

Karwa Chauth 2025 पर पति रॉकी जायसवाल ने छुए हिना खान के पैर, देखें सेलिब्रेशन की 10 PHOTO

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!