Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में कुनिका सदानंद ने अपनी निजी जिंदगी पर बात की। उन्होंने शराब की लत, अफेयर्स और शादियों का खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया।
'बिग बॉस 19' में कुनिका सदानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक समय था, जब वो खूब शराब पीने लगी थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने अफेयर्स के बारे में भी बताते हुए कई किस्से शेयर किए।
कुनिका सदानंद हो गई थीं किस चीज की आदि?
गौरव खन्ना और प्रणित मोरे से बात करते हुए, कुनिका ने कहा, 'मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया, लेकिन एक समय था जब मैं बहुत पीती थी, इमोशनली मैं बहुत डाउन थी। उस समय ब्रेकअप हुआ था। मैं काफी फूल गई थी और डबिंग करते वक्त मैंने अपने आपको देखा बाप रे बाप, ये मैं क्या लग रही हूं। उस समय मैं एक डिनर डेट पर गई थी, जहां एक व्यक्ति ने 20,000 रुपए की शैंपेन ऑर्डर की थी। एक-दो दिन बाद, उसी व्यक्ति ने मुझसे कहा कि यह सबसे अच्छी शैंपेन है, बहुत महंगी है। मैंने इसके लिए बहुत पैसे दिए हैं। तभी मुझे एहसास हुआ कि मैंने भी वो पी ली! इसलिए, अगली बार जब उसने मुझे डिनर पर चलने के लिए कहा, तो मैंने उससे सीधे कहा, ‘देखो, मैं नहीं आ रही हूं।’
ये भी पढ़ें..
डॉगी को सॉन्ग सुना रहीं रश्मिका मंदाना के वीडियो में दिखी एक खास चीज, आपने गौर किया क्या...?
Mirzapur में जितेंद्र कुमार की एंट्री? क्या लेंगे विक्रांत मैसी की जगह, क्यों लग रहीं अटकलें
कुनिका के रह चुके हैं कितने अफेयर्स
हालांकि, कुनिका उस शख्स का नाम लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद गौरव ने कुनिका से पूछा कि वो कितनी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, तो उन्होंने खुलासा किया, 'मेरे दो लिव-इन रिलेशनशिप और चार रोमांस रहे हैं। इसके अलावा मैंने दो शादियां भी की हैं।' इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी एक्टर को डेट किया है, तो कुनिका ने जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं, कभी नहीं, मैंने कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया। एक्टर्स के साथ, समस्या यह है कि वे खुद से बहुत प्यार करते हैं। वो किसी और को कर नहीं सकते, खासकर सभी टॉप एक्टर्स। हर समय वो शीशे में अपना चेहरा देखते रहेंगे। मैं कैसा दिख रहा हूं?’
