
बिग बॉस 19 अपने 8वें वीक में एंट्री कर रहा है। सलमान खान का शो अब घर-घर में पसंद किया जा रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले झगड़ों को देखकर दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। मेकर्स भी शो में नया तड़का लगाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़े कुछ प्रोमोज सामने आए हैं। वीकेंड का वार के इन प्रोमोज में सलमान घरवालों की खिंचाई करते हुए उनके साथ टास्क भी खेलते नजर आ रहे हैं। इस बार घरवालों बताएंगे कि घर के अंदर सबसे बड़ा चमचा कौन है।
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक न्यू प्रोमो वीडियो सामने आया है। जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- इस वीकेंड का वार, घरवाले बताएंगे कौन है इस बार घर में चमचा? प्रोमो में देख सकते हैं कि होस्ट सलमान खान कहते हैं- आज हमें ये देखना है कि इन 7 हफ्तों में कौन सी वो दोस्ती हैं, जो दोस्ती की लकीर पार करके चमचागिरी में बदल गई है। सबसे पहले तान्या मित्तल बताती है- चमचा मृदुल होगा। जीशान कादरी भी मृदुल को चमचा बताते हैं। फिर मृदुल कहते हैं- मैं अपने आपको चमचा बिल्कुल नहीं मानता। अभिषेक बजाज-फरहाना भट्ट दोनों ही नीलम का नाम लेते हैं। कुनिका सदानंद भी नीलम का नाम लेती है। वो कहती हैं- नीलम मुझे चमची दिखती है, क्योंकि आप अपना कभी स्टैंड नहीं लेती हैं। कुनिका की बात सुनकर नीलम भड़क जाती है। वो कहती हैं- आप मुझे जो-जो दिखती हैं, मैं बोलना चालू करूंगी तो आप सुन नहीं पाओगी। इसके बाद नीलम फूट-फूटकर रोने लगती हैं। प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर ने कहा कि नीलम चमचागिरी करती हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Weekend Ka War: सलमान खान ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, नीलम को दिखाया आइना
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार से एक और प्रोमो सामने आया है। इसे शेयर कर कैप्शन लिखा- वीकेंड का वार पर कॉमेडी की सुनामी जब आई जेमी लीवर अपने सॉलिड जोक्स के साथ! इसमें देख सकते हैं कि जेमी आते ही कहती हैं- हाय.. मैं हूं तर्रा खान, एक फर्रा लगाया और फराह खान बनकर आ गईं। वे सलमान खान से भी मजाक करती हैं। फिर कहती है- मैं भूल जाती हूं कि मैं नकली हूं। वे अभिषेक बजाज का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं- अभिषेक मैं अशनूर से बात कर लूं, तुम्हें सुरसुरी तो नहीं लगेगी। वे शहबाज से कहती हैं- शहबाज तूने मालती से पूछा कि मैं बिग बॉस में होट लग रहा हूं कि नहीं। जेमी की बातें सुनकर घरवालें ठहारा लगाने लगते हैं। आखिर में सलमान, जेमी की जमकर तारीफ करते हैं। इस प्रोमो पर भी फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कौन है यह शख्स, जो सातवें हफ्ते हुआ शो से बाहर, बाकी कंटेस्टेंट्स का रो-रोकर हुआ बुरा हाल