एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 3' में नजर आ चुके पॉपुलर डिजाइनर रोहित वर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले रोहिट ने खुलासा करते हुए बताया था कि जब वो छोटे थे, तब उनका रेप हुआ था। रोहित के इस खुलासे से सभी लोग हैरान हो गए थे। हालांकि, डर की वजह से रोहित ने इस बात को किसी के साथ शेयर नहीं किया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि रोहित ने इस बारे में और क्या कहा..
रोहित ने बचपन में झेला दर्द
रोहित ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैं बहुत अच्छी फैमिली से हूं, लेकिन मेरे घरवाले बहुत रूढ़ीवादी सोच के हैं। मेरा बचपन बहुत बुरा रहा। जब मैं छोटा था, तब मेरे सगे चाचा मेरे साथ रेप करते थे। उस समय मेरी उम्र करीब 8 साल रही होगी। उस समय वो मुझे लड़की की तरह सजाते थे और साड़ी पहनाते थे। इसके बाद वो मेरी पूरी बॉडी पर गर्म वैक्स लगाते थे और मेरा रेप करते थे। इतना ही नहीं, वो मुझे गंदी-गंदी गालियां भी देते थे। इन चीजों से मैं इतना डर गया था कि मैंने इस बात को किसी को बताया ही नहीं।
पैसा कमाने के लिए रोहित ने किया प्रॉस्टिट्यूशन का काम
रोहित ने आगे कहा, 'वहीं जब मैं मुंबई आया, तो मेरे पास कुछ काम नहीं था। ऐसे में पैसे कमाने के लिए मैं प्रॉस्टिट्यूट बन गया था। मैं ताज होटल के सामने लड़कियों के कपड़े पहनकर घूमता था। ऐसे में लोग मुझे ले जाते थे और फिर उसके बदले मुझे जो पैसे मिलते थे। उससे मैं डिजाइनिंग का सामान खरीदता था। हालांकि, इस चीज का मुझे कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि यह सब मैं करना चाहता था। इसके लिए किसी ने मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की।'
कौन हैं रोहित वर्मा
आपको बता दें रोहित इंडस्ट्री के पॉपुलर फैशन डिजाइनर हैं। इसके साथ ही रोहित बिग बॉस 3 समेत कई रियालिटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं। वो हर जगह LGBT समुदाय को रिप्रेजेंट करते हैं। रोहित ने बिग बॉस में अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे। शो में उन्होंने बताया था कि उनका अफेयर कई सेलेब्स के साथ चल चुका है। इस दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच का भी खुलासा किया था।
और पढ़ें..
शर्वरी के 'फिट पूकी एरा' ने फैंस को किया दंग, देखें तस्वीरें