एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेडेट सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो चुका है। शो में सलमान ने इस बार 18 कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री करवाई है। इन कंटेस्टेंट के साथ एक जानवर यानी गधाराज की थी एंट्री हुई है। वैसे, अभी ये क्लियर नहीं हुआ है कि इस बार के कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस मिल रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस की हिस्ट्री में सबसे महंगा प्रतिभागी कौन है। वैसे, आपको बता दें कि अभी तक के बिग बॉस के इतिहास में 5 कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा रकम मिली लेकिन इन पांचों में से कोई भी शो का सबसे महंगा प्रतिभागी नहीं है।
कौन है Bigg Boss की हिस्ट्री का सबसे महंगा कंटेस्टेंट
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 1 के विनर राहुल रॉय रहे थे और उन्हें 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी। सीजन 2 आशुतोष कौशिक ने जीता था और उन्हें 1 करोड़ रुपए मिले थे। बिग बॉस सीजन 3 के विजेता विंदू दारा सिंह थे और इन्हें भी 1 करोड़ रुपए मिले। बिग बॉस 4 की ट्रॉफी श्वेता तिवारी ने जीती थी और इन्हें भी 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी। जूही परमार ने पांचवां सीजन जीतकर 1 करोड़ रुपए जीते थे। वहीं, डीएन की रिपोर्ट की मानें तो इन पांचों ने एक करोड़ जरूर जीते थे लेकिन बिग बॉस की सबसे महंगी प्रतिभागी कनाडाई-अमेरिकी एक्ट्रेस पामेला एंडरसन है, जिनको बिग बॉस के घर में तीन दिन रहने के लिए 2.5 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, दूसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट बिग बॉस 9 की रिमी सेन रही, जिन्हें 2 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, रेसलर द ग्रेट खली ने बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 50 लाख रुपए चार्ज किए थे। क्रिकेटर श्रीसंत ने हर वीक 50 लाख रुपए कमाए थे।
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के नाम
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के नाम हैं विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, ऐलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, रजत दलाल, तजिंदर सिंह बग्गा और चुम दरंग आदि हैं।
ये भी पढ़ें...
इस वीक बचे दिनों में OTT पर देखें 6 धांसू फिल्म-वेब सीरीज, 2 तो अक्षय कुमार की
हनीमून पर पकड़ा गया था शाहरुख खान का कौन सा झूठ? फिर जो गौरी ने किया वो...