कौन है यह एक्ट्रेस, जिसे प्रोड्यूसर ने मारा था चाकू, मरते-मरते बची थी हसीना

टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को 4 साल बाद सजा सुनाई गई है। मालवी ने बताया कि इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर कुछ साल पहले खुद को प्रोड्यूसर कहने वाले शख्स योगेश महिपाल सिंह ने चाकू से हमला किया था। इस हादसे के बाद उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हालांकि, अब 4 साल बाद उस शख्स को सजा मिल गई है। इस पर मालवी का कहना है कि वो फिजिकल से ज्यादा मेंटल ट्रॉमा से गुजरी हैं।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

दरअसल हुआ यह था कि मालवी की फेसबुक के जरिए एक योगेश महिपाल सिंह नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी। इसके बाद योगेश ने उन्हें प्रपोज किया, लेकिन मानवी ने इसे ठुकरा दिया। हालांकि, वो शादी करने पर जोर देता रहा। इस वजह से मालवी ने योगेश से अपनी दोस्ती खत्म कर दी। इसके कुछ दिन बाद योगेश, मालवी का पीछा करने लगा।

फिर जब मालवी रात को अंधेरी के वर्सोवा इलाके में अपने घर जा रही थीं, तब योगेश ने अपनी ऑडी (कार) से आया और उनसे बात करने की कोशिश करने लगा। ऐसे में जब उन्होंने योगेश को नजरअंदाज किया तो उसने अपनी जेब से चाकू निकाली और उनके पेट में तीन बार मारी। इसके बाद वो उन्हें इस हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया। ऐसे में आस पास के लोगों ने उनकी मदद की और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया। हालांकि, अब 4 साल बाद उसे तीन साल तक जेल में रहने की सजा मिल गई है।

कौन हैं मालवी मल्होत्रा?

मालवी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने तेलुगू फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', हिंदी फिल्म 'होटल मिलन' में काम किया है। इसके साथ ही वो कई टीवी सीरियल में भी दिखाई दे चुकी हैं, जैसे 'उड़ान', आदि। इसके अलावा उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो और एड्स में भी काम किया है।

और पढ़ें..

Bhool Bhulaiyaa 3 के ट्रेलर की नई रिलीज डेट रिवील, यहां होगा इवेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग