Bigg Boss की यह कंटेस्टेंट लड़ चुकी विधानसभा चुनाव, ऐसी हारी कि जमानत भी ना बची

Published : Oct 07, 2024, 07:26 PM IST
Chahat Pandey Actress

सार

टीवी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं चाहत पांडे 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं। जानिए, उनकी संपत्ति और करियर के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। पिछले कई सीजंस की तरह इस बार भी सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। 'Bigg Boss 18' के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार 18 लोग घर में एंटर हुए हैं, जिनमें ज्यादातर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, दो पॉलिटिशियन भी इस बार सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इनमें एक हैं तेजिंदर सिंह बग्गा, जो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और जनरल सेक्रेटरी हैं। दूसरी एक महिला है, जो पिछले साल ही एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी है और विधायक बनने के लिए चुनाव भी लड़ चुकी है।

कौन हैं एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी महिला, जो 'Bigg Boss 18' में पहुंची

हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, वे कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस से राजनेता बनीं चाहत पांडे हैं। 26 साल की चाहत ने 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था और मध्य प्रदेश की दमोह सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में वे ऐसी हारीं कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी। दमोह सीट से चाहत पांडे भारतीय जनता पार्टी के जयंत मलैया और कांग्रेस के अजय कुमार टंडन के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं।

चाहत पांडे को विधानसभा चुनाव में कुल कितने वोट मिले थे?

इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक़, चाहत पांडे को विधानसभा चुनाव के दौरान महज 2292 वोट मिले थे, जो कुल डाले गए वोटों का 1.22 फीसदी है। चुनाव बीजेपी के जयंत मलैया ने जीता था, जिन्हें 59.79 फीसदी (112278) वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के अजय टंडन को 32.44 फीसदी (60927) वोट मिले थे। दिलचस्प बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी के प्रताप रोहित, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के दौलत सिंह लोधी को भी चाहत पांडे से ज्यादा वोट मिले थे। जबकि चाहत टीवी एक्ट्रेस होने की वजह से बाकी कंटेस्टेंट के मुकाबले ज्यादा ही पॉपुलर हैं। इस विधानसभा सीट पर कुल 187801 वोट पड़े थे।

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं चाहत पांडे?

चाहत पांडे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरते समय अपने बारे में डिटेल साझा की थी। उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी उम्र 25 साल बताई थी। साथ ही प्रोफेशन को टीवी एक्टर बताया था। इस हलफनामे में उन्होंने जो अपनी संपत्ति डिक्लेयर की थी, वह 7,29,843 रुपए थी। चाहत के मुताबिक़, उस वक्त उनके पास 5 लाख रुपए कैश थे, जबकि 2,29,843 रुपए उनके बैंक खाते में जमा थे।

2016 से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं चाहत पांडे?

चाहत पांडे ने बतौर एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री में कदम 2016 में 'पवित्र बंधन' से रखा था। 2017 में उन्होंने सीरियल 'राधाकृष्ण' का टीजर ट्रेलर शूट किया था, जो रिलीज भी कर दिया गया था। लेकिन बाद में उन्हें मिहिका सिंह से रिप्लेस कर दिया गया था। 2019 में 'हमारी बहू सिल्क' में लीड रोल निभाकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। उन्होंने 'दुर्गा : माता की छाया', 'नाथ : जेवर या ज़ंजीर' और 'नाथ : कृष्णा और गौरी की कहानी' जैसे शोज में भी दिखा जा चुका है।

और पढ़ें…

कौन हैं ये 'वायरल भाभी', जो 2 बच्चों को घर में छोड़ 'Bigg Boss 18' में पहुंचीं?

Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट बनीं ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, देखें तस्वीरें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज