कौन है सलमान खान के BB18 का 19वां कंटेस्टेंट गधाराज, क्यों हो रही इसकी चर्चा?

Published : Oct 07, 2024, 12:17 PM IST
salman khan bigg boss 18

सार

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि रविवार को बिग बॉस के घर में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली। लेकिन आपको बता दें कि घर में 18 नहीं 19 प्रतिभागी की एंट्री हुई है। जानते हैं कौन है ये 19वां कंटेस्टेंट। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का मच अवेटेड शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो चुका है। रविवार रात को कलर्स टीवी पर शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। सलमान ने शो के एक-एक कंटेस्टेंट का परिचय करवाया और उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर भेजा। खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस 18 में 18 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो शो में 18 नहीं बल्कि 19 कंटेस्टेंट्स भाग ले रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि 19वां कंटेस्टेंट कौन है? तो आपको बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि एक जानवर है, जिसका नाम गधाराज है।

 

 

कौन है बिग बॉस 18 का 19 वां कंटेस्टेंट गधाराज

सलमान खान का शो बिग बॉस 18 शुरू हो गया है। इस बार भी अलग-अलग फील्ड से ताल्लुक रखने वाली हस्तियां बिग बॉस घर में नजर आ रही है। शो में विवियन डीसेना, नायरा बनर्जी, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर जैसी पॉपुलर स्टार्स भी हैं। घर में 18 प्रतिभागियों को एंट्री मिली है, लेकिन हाल में सामने आए न्यू प्रोमो में शो का 19वां कंटेंस्ट भी दिखाया गया है। ये कंटेस्टेंट एक गधा है, जिसका नाम गधाराज है। बता दें कि होस्ट सलमान ने 19वें प्रतियोगी के रूप में गधे यानी गधराज को पेश किया, जिसे देखकर दर्शक और घरवालों की भी हंसी निकल गई। गधाराज ने पहले से ही फैन्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। कई लोग सोच रहे हैं कि गधाराज शो में क्या भूमिका निभाएंगे और अन्य प्रतियोगी इस हाउसमेट पर कैसे रिएक्ट करेंगे।

Bigg Boss 18 के न्यू प्रोमो में दिखे गधाराज

बिग बॉस 18 से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गधाराज नजर आ रहे हैं। कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पर इस प्रोमो को पोस्ट कर लिखा- घर के इस यूनिक सदस्य ने लाया महौल में एक ट्विस्ट, क्या घरवाले ला पाएंगे इसके नए व्यवहार के बदलाव? देखिए #BiggBoss18, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9:30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema पर।

ये भी पढ़ें...

बच्चन फैमिली के लिए अनलकी है ऐश्वर्या राय, क्या बोले थे अमिताभ बच्चन?

क्यों BIGG BOSS 18 के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई ये TV हसीना

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा