सोफिया हयात को एक शख्स इस वजह से कर रहा ब्लैकमेल, एक्ट्रेस ने किए Shocking खुलासे

Published : May 04, 2024, 09:13 AM IST
Sofia Hayat

सार

सोफिया हयात का हाल ही में एक शख्स ब्लैकमेल कर रहा है। इस चीज का उन्होंने खुलासा किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' फेम सोफिया हयात ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस अकाउंट डिलीट करने को लेकर कई बार वॉर्निंग भी मिली थी। इस पर सोफिया ने परेशानी जताई और बताया कि आखिर किस वजह से उनका अकाउंट डिलीट किया गया।

ऐसे डिलीट हुआ सोफाया का अकाउंट

सोफिया हयात ने बताया, 'एक महीने पहले मुझे किसी ने इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था कि किसी ने मेरे अकाउंट के बारे में कई शिकायतें करने के लिए एक बॉट को पैसे दिए थे। फिर उसने कहा कि वह इसे रोकने में मदद कर सकता है।' सोफिया ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम से बार-बार वॉर्निंग मिल रही थी कि कंटेंट को हटा दें। इस पर सोफिया का है कि उनके केंटेस ने किसी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं किया। इसके बाद सोफिया ने इंस्टाग्राम टीम से बात करने की कोशिश की, लेकिन यह हो नहीं सकी। फिर उन्होंने उस इंसान से बात की, जिसने उन्हें उनके अकाउंट पर बॉट के अटैक के बारे में बताया था, लेकिन उस शख्स ने सोफिया हयात से पैसे मांगने शुरू कर दिए।

सोफिया ने जताया दुख

सोफिया ने आगा कहा, 'मुझे नहीं पता था कि बॉट्स क्या होते हैं, इसलिए मैंने इस बारे में गूगल पर खोजा। फिर मुझे पता चला कि ऐसे कई लोग हैं, जो पैसे के बदले बॉट्स का यूज करके इंस्टाग्राम बंद कर देते हैं। उनके अकाउंट डिलीट होने से न केवल उनके फॉलोअर्स से संपर्क टूट गया बल्कि उनके दोस्तों के साथ भी संबंध टूट गया और पुराना डाटा भी डिलीट हो गया। उन्होंने इस बारे में अफसोस जताते हुए कहा, 'मेरे पास अब इन दोस्तों से संपर्क करने का कोई तरीका नहीं है। यह बहुत दुखद है।' आपको बता दें सोफिया ने अपना पुराना अकाउंट डिलीट होने के बाद अपना नया इंस्टाग्राम हैंडल भी शुरू किया।

और पढ़ें..

Akshay Kumar का बेटा और Kajol की बेटी फिर दिखे साथ, परवान चढ़ रही आरव और न्यासा की दोस्ती !

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?