कौन है Bigg Boss की सभी भाषाओं के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले होस्ट

Published : Aug 23, 2025, 08:00 AM IST

Bigg Boss Highest Paid: बिग बॉस के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले होस्ट्स की लिस्ट में कमल हासन, सलमान खान, विजय सेतुपति, नागार्जुन, मोहनलाल और किच्चा सुदीपा शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं इनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले होस्ट।

PREV
19
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले होस्ट की लिस्ट

भारतीय रियलिटी शो 'बिग बॉस' डच फॉर्मेट बिग ब्रदर के पर आधारित है। बिग बॉस का हिंदी वर्जन का प्रिमियर 24 अगस्त से होने वाला है। इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। इस बीच आइए जानते हैं कि बिग बॉस के अब तक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले होस्ट कौन हैं।

29
किच्चा सुदीपा

किच्चा सुदीपा साल 2013 से बिग बॉस कन्नड़ को होस्ट कर रहे हैं। फिल्मीबीट के अनुसार, बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के लिए, सुदीपा ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

39
मोहनलाल

साउथ इंडियन फिल्मों के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल ने कथित तौर पर बिग बॉस मलयालम के लिए 24 करोड़ रुपए की भारी फीस ली है।

49
महेश मांजरेकर

फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर ने बिग बॉस मराठी के चार सीजन होस्ट किए थे। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें प्रति एपिसोड 25 लाख रुपए और पूरे सीजन के लिए 3.5 करोड़ रुपए मिले थे।

59
नागार्जुन

सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल फीस बढ़ोतरी के बाद बिग बॉस तेलुगु 9 के लिए नागार्जुन 30 करोड़ रुपए वसूल रहे हें।

69
रितेश देशमुख

महेश मांजरेकर के बाद एक्टर रितेश देशमुख ने बिग बॉस मराठी सीजन 5 को होस्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने प्रति एपिसोड लगभग 30-40 लाख रुपए चार्ज किए थे।

79
विजय सेतुपति

विजय सेतुपति बिग बॉस तमिल सीजन 8 में पहली बार होस्ट के रूप में नजर आए थे। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन को होस्ट करने के लिए उन्हें कथित तौर पर 60 करोड़ रुपए मिले थे।

89
कमल हासन

कमल हासन ने सातवीं बार बिग बॉस 7 की होस्टिंग की थी, जो इस सीरीज के लिए बतौर होस्ट उनका आखिरी शो था। खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने मेकर्स से 130 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस ली थी।

99
सलमान खान

भारत में बिग बॉस के सभी फॉर्मेट के नंबर वन होस्ट, भाईजान यानी सलमान खान हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 को 15 हफ्तों तक होस्ट करने के लिए सलमान खान की लगभग 120-150 करोड़ रुपए के बीच वसूल रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories