Bigg Boss OTT 2: जद हदीद ने फिर खोया आपा, बेबिका धुर्वे पर थूका, मचा बवाल

Published : Jul 08, 2023, 02:31 AM IST
bigg boss jad hadid

सार

बिग बॉस ओटीटी 2 में जद हदीद ने फिर से हदें पार कर दी हैं। इस बार उन्होंने बेबिका धुर्वे पर थूक दिया है। इस हरकत से घर वालों के साथ ही फैंस ने भी नाराजगी जताई है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस ओटीटी 2 शुरू होने के साथ फैंस का प्यार भी इसे मिल रहा है। बिग बॉस लाखों-करोड़ों दर्शकों का पसंदीदा शो है, लेकिन बिग बॉस में कुछ आपत्तिजनक चीजें फैन्स को नाराज भी करती हैं। दुबई से इस बार बिग बॉस के घर रहने आए जद हदीद की कुछ हरकतें फैन्स का पसंद नहीं आ रही हैं। यही कारण है कि वह सोशल मीडिया पर जद हदीद की काफी फजीहत हो रही है. इस बार तो उन्हों हद ही कर दी है।

जद हदीद ने टास्क के दौरान बेबिका पर थूका
बिग बॉस में कभी अश्लील हरकतों तो कभी झगड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाले जद हदीद ने फिर हद पार कर दी है। हदीद की इस हरकत से घरवालों का पारा भी चढ़ गया है। बिग बॉस कस्टेस्टेंट बेबिका धुर्वे शो में काफी हाइलाइट हो रही हैं। इसके साथ ही जद हदीद के साथ बेबिका की नोकझोंक भी लगातार देखने को मिल रही है। इस तकरार के बीच जद हदीद ने अपना आपा खो दिया और अब बेबिका पर थूक दिया। अब बेबिका ने इसे मुद्दा बनाकर हंगामा शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें. Bigg Boss OTT 2 : आकांक्षा पुरी को लिप लॉक करने के बाद जैद हदीद ने की अश्लील हरकत, सलमान खान को करानी पड़ी एडिट

बिग बॉस ओटीटी 2 में घर के मेंबर्स के बीच नोकझोंक देखने को मिलती है। हाल ही बिग बॉस में एक टॉर्चर टास्क रखा गया था. इसमें जिया को तीन घंटे तक एक चेयर पर एक ही पोजीशन में बैठना था. इस बीच घरवालों को उन्हें सेम पोजीशन में बैठने से डिस्टर्ब करना था.

बेबिका-जद में शुरू से टकराव
जिया ने टॉर्चर टास्क कंप्लीट कर कैप्टेंसी हासिल कर ली थी। बेबिका, मनीषा और बाकी लोगों ने जिया को टास्क पूरा न करने के लिए तेल से लेकर मिर्च तक का इस्तेमाल किया था. इस दौरान जिया की इस हालत को जद हदीद देख नहीं पा रहे थे. वह मनीषा और बेबिका पर काफी नाराज हो रहे थे। जद का पारा इतना चढ़ गया कि  उसने बेबिका पर थूक दिया जिसपर हंगामा हो गया।

ये भी पढ़ें. Bigg Boss OTT 2: अश्लीलता पर उतरे कंटेस्टेंट्स, 1 ने सरेआम उतारी पैंट तो चढ़ा सलमान खान का पारा

बेबिका का कहना है कि जद हदीद ने टास्क के दौरान उनके साथ बदतमीजी की और इसपर भी वह नहीं माने तो तो जहां वह बैठी थी वहां थूका भी। जद हदीद ने बेबिका को अपना बैक दिखाकर भी आपत्तिजनक हरकत की थी। 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?