नील भट्ट से पहले इस एक्टर को ऑफर हुआ था GHKKPM के विराट का रोल, एक्टर ने किए शॉकिंग खुलासे

Published : Jul 07, 2023, 02:26 PM IST
Shakti Arora

सार

'गुम है किसी के प्यार में' फेम शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में कुछ खुलासे किए, जिसे सुनने के बाद हर कोई शॉक रह गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' कई सालों का लीप आ गया है, जिसकी वजह से शो की पूरी स्टार कास्ट में बदलाव हो गए हैं। इस शो में शक्ति अरोड़ा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि इस शो में विराट का रोल नील भट्ट को नहीं बल्कि सबसे पहले शक्ति अरोड़ा को ऑफर हुआ था।

शक्ति अरोड़ा ने की नील भट्ट की तारीफ

शक्ति ने कहा, 'मैं एक खुलासा करना चाहता हूं कि मुझे पहले विराट के रोल करने का ऑफर मिला था, लेकिन किसी कारण से मैं इस शो में काम नहीं कर सका। बाद में, जब यह शो सुपरहिट हुआ, तब इस चीज से मैं बहुत परेशान हो गया था। मुझे फोमो हो गया था, लेकिन जब मैंने विराट की भूमिका में नील भट्ट को देखा तो मैं बहुत खुश हुआ। वो इस शो के हकदार थे और विराट का किरदार निभाते-निभाते उन्हें इस शो के जरिए अपना जीवनसाथी भी मिल गया। मुझे लगता है कि उसके लिए यह शो बहुत मायने रखता है। अब, मैं इस शो के दूसरे पार्ट का हिस्सा हूं और इस शो में काम करके बहुत खुश हूं।'

शक्ति अरोड़ा-नील भट्ट ने एक साथ की थी करियर की शुरुआत

शक्ति ने आगे नील भट्ट के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, 'सच कहूं तो मेरी पुरानी स्टार कास्ट से मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन मैं कुछ लोगों से मिला हूं। नील को मैं पहले से जानता हूं। हमने अपना करियर लगभग एक साथ शुरू किया था। हमने एक एड में भी साथ काम किया था। मैं उन्हें 2005-06 से जानता हूं। हालांकि, हम एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में नहीं रहे, लेकिन मैं जानता हूं कि वो एक अच्छे एक्टर हैं और इस शो के जरिए उन्होंने कई दिलों पर राज किया है। मेरा मानना है कि ये शो उसके लिए एक आशीर्वाद की तरह था।'

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?