'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग खत्म हो गई है। अब इस शो को लेकर नई अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस शो का फिनाले कब और कहां होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi Season 13) के जरिए सेलेब्स अपने डर का सामना करते हैं। इस शो को रोहित शेट्टी खास अंदाज में होस्ट कर रहे हैं। हालांकि अब इस शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि साउथ अफ्रीका में शूट हो रहे इस शो की शूटिंग खत्म हो गई है। वहीं कंटेस्टेंट्स भी जल्द ही इंडिया वापस लौटने वाले हैं। अब इस शो का जल्द ही फिनाले होने वाला है और इसकी डेट भी तय हो होगी है।
भारत में होगी 'खतरों के खिलाड़ी' के फिनाले की शूटिंग
'खतरों के खिलाड़ी' के सूत्रों और इसके फैन क्लब्स के अनुसार इस शो का फिनाले भारत में होगा। कहा जा रहा है कि शो के फिनाले की शूटिंग 19 जुलाई 2023 के आसपास होगी। हालांकि, शो के द्वारा इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
15 जुलाई से होगा शो का टेलीकास्ट
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में सभी कंटेस्टेंट बहुत मजबूत हैं और स्टंट करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। इससे पहले खबर आई थी कि ऐश्वर्या शर्मा ने टिकट टू फिनाले टास्क जीत लिया है और वो सेमी-फिनाले टास्क में पहुंचने वाली पहली महिला बनी हैं। आपको बता दें यह शो 15 जुलाई 2023 से शुरू होगा और यह वीकेंड पर रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा।
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में डेजी शाह, शिव ठाकरे, अंजुम फारिख, अंजलि आनंद, नायरा बनर्जी, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम, साउंडूस (स्प्लिट्सविला विनर) बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे। अब देखना खास होगा कि इस शो का विनर कौन होने वाला है।
और पढ़ें..
माया के बाद बापूजी की भी हो गई Anupamaa से छुट्टी? जानिए शो में क्यों नहीं नजर आ रहे अरविंद वैद्य