माया के बाद बापूजी की भी हो गई Anupamaa से छुट्टी? जानिए शो में क्यों नहीं नजर आ रहे अरविंद वैद्य

Published : Jul 03, 2023, 11:45 AM IST
Arvind Vaidya

सार

अनुपमा में बापूजी उर्फ अरविंद वैद्य कई दिनों से नजर नहीं आ रहे थे। इस वजह से लोगों का कहना था कि उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है। अब हाल ही में अरविंद ने खुद बताया कि वो शो में क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में बापूजी की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya) शो में कई दिनों से नजर नहीं आ रहे हैं। करीब एक महीने से उन्हें सेट पर नहीं देखा गया है। शो में अनुपमा की फेयरवेल पार्टी में बापूजी नहीं बल्कि उनका पुतला रखा गया था। इस वजह से लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने यह शो छोड़ दिया है। अब हाल ही में अरविंद से एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में पूछा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी गैर-मौजूदगी की वजह बताई।

फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं अरविंद वैद्य

अरविंद वैद्य इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'मेरा बेटा अटलांटा में अपनी फैमिली के साथ रहता है और मैंने जनवरी में ही छुट्टी के लिए अप्लाई कर दिया था। जब मुझे छुट्टी मिल गई तभी मैंने टिक्ट्स बुक किए थे। मैं और मेरी पत्नी 4 जून को अमेरिका आने के लिए रवाना हुए थे। उस समय इस ट्रैक के बारे में किसी भी तरह की प्लानिंग नहीं की गई थी। इस वजह से मैंने सिर्फ अपने हिस्से का शूट किया और छुट्टियों पर चला गया।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस शो को बहुत मिस कर रहे हैं।

टीआरपी के मामले में नंबर 1 पर है अनुपमा

अब बापूजी उर्फ अरविंद वैद्य के इस बयान से साफ हो गया है कि वेकेशन के बाद वो फिर से इस शो में नजर आने लगेंगे। वहीं इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस को भी खूब राहत मिल रही होगी। आपको बता दें इस शो में रूपाली गांगुली लीड रोल में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना दिया है और इस वजह से यह शो टीआरपी के मामले में नंबर 1 पर बना हुआ है।

और पढ़ें..

बच्चों को भारत में क्यों नहीं पढ़ाना चाहते थे सुनील शेट्टी? एक्टर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?