Bigg Boss OTT 2: अश्लीलता पर उतरे कंटेस्टेंट्स, 1 ने सरेआम उतारी पैंट तो चढ़ा सलमान खान का पारा

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रतिभागी अब अशलील हरकतों पर उतर आए हैं। वीकेंड का वार में सलमान ने जैद हदीद की जमकर क्लास लगाते हुए फटकारा। दरअसल, जैद ने बेबिका धुर्वे के सामने अपनी पैंट उतार दी थी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss OTT 2)में अब कंटोस्टेंट अश्लील हरकतों पर उतर आए हैं। हाल ही में जैद हदीद (Jad Hadid)और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने 30 सेकंड तक सरेआम लिपलॉक किया था। इसके बाद भी जैद गंदी हरकते करने से नहीं रूके, उन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) के सामने अपनी पैंट उतार दी। वीकेंड का वार में इन्हीं हरकतों की वजह से सलमान का पारा चढ़ा, उन्होंने जैद की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने किसी को नहीं छोड़ा और सभी पर बारी-बारी से भड़ास निकाली।

Latest Videos

जैद हदीद पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

वीकेंड का वार एपिसोड कई कारणों से अपेक्षित था, और सलमान खान ने लगभग हर एक को उनके बिहेवियर के लिए खरी-खोटी सुनाई। सलमान जैद हदीद पर अपना आपा खो बैठे। उन्होंने आकांक्षा पुरी को किस करने से लेकर बेबिका धुर्वे के सामने अपनी पैंट उतारने तक, जैसी बेहूदगी करने पर जैद को फटकारा। एपिसोड की शुरुआत में सलमान ने दर्शकों से किस घटना के लिए माफी मांगी और फिर उन्होंने वीकेंड का वार से एक दिन पहले की झलक दिखाई।

जैद हदीद ने उतारी पैंट

बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाया कि अभिषेक मल्हान के हाथों कप्तानी गंवाने से जैद निराश थे। आकांक्षा के साथ हुई किसिंग घटना के बाद उन पर काफी असर पड़ा था और वह उनके साथ असहज महसूस कर रहे थे। पूजा भट्ट ने जैद को आकांक्षा का मजाक उड़ाने के लिए उनकी आलोचना की। जैद, जिया, अविनाश और मनीषा किचन में बातचीत कर रहे थे। हालांकि, बेबिका ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और जैद, बेबिका की उपस्थिति में बात नहीं करना चाहता था। हदीद ने बेबिका की उपस्थिति में कोई भी चर्चा न करने की इच्छा व्यक्त की। इससे बेबिका भड़क गई और उससे बहस करने लगी। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसके कारण जैज ने अपने शॉर्ट्स उतार दिए।

वीकेंड का वार में सलमान खान ने खोया आपा

वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने जैद हदीद को उनकी अश्लील हरकतों के लिए फटकार लगाई। सलमान ने पिछली दो घटनाओं के लिए उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह हरकतें दुबई या जीसीसी में अस्वीकार्य है, और इसके लिए उन्हें जेल भी हो सकती थी। उन्होंने बेबिका धुर्वे, फलक नाज और अविनाश सचदेव को भी जैद को उसकी गलती के लिए ना रोकने पर डांटा।

ये भी पढ़ें...

प्रभास के लिए BOX OFFICE पर खतरे की घंटी, क्या कैश करा पाएंगे 1200 Cr

Ramayan के किस्से : जब पालक पीसकर बनानी पड़ी जड़ी-बूटी, स्टूल पर खड़े होकर हनुमान जी की थी शूटिंग

36 साल से नहीं टूटा रामानंद सागर की Ramayan का 1 रिकॉर्ड, पढ़ें सीरियल से जुड़े 7 अनसुने किस्से

1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rajyasabha में Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस