अनुपमा का कट्टर दुश्मन नकुल था बेरोजगार, Aman Maheshwari ने सुनाई 6 महीने की दर्द भरी कहानी

Published : Jul 01, 2023, 03:54 PM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 06:44 PM IST
anupama-actor-nakul-remember-his-struggling-days

सार

अमन माहेश्वरी ने हाल ही में अपने स्ट्रगल स्टोरी सुनाई। इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो गए। अमन ने खुलासा किया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा था और इस वजह से उन्होंने अपने घर जाने का फैसला कर लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुपमा स्टार नकुल उर्फ ​​अमन माहेश्वरी ने अपने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की। नकुल ने कहा कि अनुपमा से ऑफर मिलने से पहले वो सब कुछ छोड़कर अपने घर जाने वाले थे, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उन्हें अनुपमा में काम करने का मौका मिला।

247 ऑडिशंस देने के बाद भी अमन को नहीं मिला था काम

अमन कहते हैं, 'मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 10 साल से काम कर रहा हूं। एक वक्त तो ऐसा आया था। जब मैंने 247 ऑडिशंस दिए थे। मैंने ढाई साल तक लगातार ऑडिशंस दिए, लेकिन कहीं काम नहीं मिला। एक समय तो ऐसा आ गया था कि मेरे पिता परेशान हो गए कि मेरा क्या होगा। तभी मुझे 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में रोल मिल गया।'

बड़े अच्छे लगते हैं 2 के बाद 6 महीने तक बेरोजगार रहे थे अमन

अमन आगे कहते हैं, 'बड़े अच्छे लगते हैं 2 के बाद मैं फिर बेरोजगार हो गया था। 6 महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि एक बार जब आपको एक अच्छे शो में काम मिल जाए, तो आपको और ऑफर्स आसानी से मिल जाते हैं। मैं इस चीज पर बिल्कुल भरोसा नहीं करता हूं। सच कहूं तो , मैं घर लौटने वाला था क्योंकि मुझे कुछ भी अच्छा नहीं मिल रहा था। मैंने जाने के लिए अपना बैग तक पैक कर लिया था, और उसी समय मुझे अनुपमा के मेकर्स का फोन आया और ऐसे मुझे नकुल का किरदार मिल गया। इसे मैं अपना सौभाग्य कहूंगा।'

आपको बता दें अनुपमा में अमन, नकुल का किरदार निभा रहे हैं। उनका काम सभी को काफी पसंद आ रहा है, वहीं फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में अमन का किरदार और गहरा होता जाएगा और शो में उनका किंजल के साथ लव एंगल दिखाया जाएगा।

और पढ़ें..

GHKKPM Spoiler: भवानी कराने जा रही सावी की शादी, ये हैं 5 नए ट्विस्ट

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?