Bigg Boss OTT 2 में बेशर्मी की सभी हदें पार: 30 सेकेंड तक शर्मसार होता रहा शो और तमाशा देखने में मस्त थे सभी कंटेस्टेंट

Bigg Boss OTT 2. सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में अब कंटेस्टेंट गंदी हरकतों पर उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जैद हदीद और आकांक्षा पुरी एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। इसे देखकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रहा है। लेकिन कुछ घंटे पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैद हदीद और आकांक्षा पुरी एक-दूसरे को पैशिनेट किस कर रहे हैं। सरेआम दोनों को इस तरह की बेहूदगी करता देख लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस ओटीटी 2 के घरवाले भी दोनों किस करता देख रहे। सभी कंटेस्टेंट्स इस तमाशे को देखकर जमकर मजे लेते भी नजर आए। कुछ तो दोनों को किस करता देख काउंटिंग भी करते दिखे कि दोनों कितनी देर तक लिपलॉक करते हैं। हालांकि, बाद कुछ ने दोनों को रोकने की कोशिश भी की।

 

Latest Videos

 

जैद हदीद-आकांक्षा पुरी पर भड़के लोग

बिग बॉस औटीटी 2 में जैद हदीद-आकांक्षा पुरी को सबके सामने किस करता देख लोग खूब भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- फैमिली शो बताकर ये हरकतें होती हैं जब से खत्म होता होगा तो फिजिकल भी होते होंगे। एक बोला- कल तक को इन मैडम को कुछ करना पसंद नहीं था, फेम मेरे लिए क्या, क्या करेंगे ये लोग। एक बोला- इस तरह की चीजों को प्रमोट करने में शरम आनी चाहिए। एक ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- ये लोग लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.. उन्होंने शो में मीका सिंह से शादी की थी और अभी यहां टास्क में स्मूच किया.. और 10 साल बाद बिग बॉस में सेक्स भी चालू हो जाएगा, जैसे बिग ब्रदर शो यूके और अन्य देशों में होता है। एक ने बिग बॉस से सवाल किया- ये सब क्या हो रहा है शो में। एक बोला- रूको, कुछ दिनों बाद ये सेक्स करते भी नजर आएंगे। एक ने मजे लेते हुए लिखा- ये तो मीका की दुल्हन है, मीका राखी को और ये इसको, वाह रे। कुछ ने बिग बॉस ओटीटी 2 को बायोकॉट तक करने की मांग की।

एक टास्क के दौरान जैद हदीद-आकांक्षा पुरी ने किया Kiss

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने एक-दूसरे को Kiss एक टास्क के दौरान किया। दरअसल, अविनाश सचदेवा ने चैलेंज दिया था और आकांक्षा इसे एक्सेप्ट करते हुए कहती है कि वह 30 सेकेंड कर किस करेंगी। जब दोनों किस करने का टास्क शुरू करते हैं। इस दौरान कुछ घरवाले जमकर मजे लेते है तो कुछ को यह अजीब लगता है। पूजा भट्ट दोनों को किस करता देख माथा पिट लेती हैं और रूकने का कहती हैं।

ये भी पढ़ें...

1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन

गोल्डन गाउन में जाह्नवी कपूर ने दिखाई पतली कमर, SEXY फिगर की 9 PICS

वो 4 साल 15 FLOP और 1 HIT, जब अभिषेक बच्चन का बिगड़ा था BOX OFFICE गेम

FLOP अक्षय कुमार ने मारा तगड़ा हाथ, क्या उठ पाएगा ढलता करियर ग्राफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा