Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान के शो में मिड एविक्शन ने दिया झटका, महज 10 में घर से OUT ये कंटेस्टेंट

Published : Jun 28, 2023, 10:37 AM ISTUpdated : Jun 28, 2023, 10:38 AM IST
bigg boss ott 2 mid week eviction

सार

Bigg Boss OTT 2. सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर से आलिया सिद्दीकी बाहर हो गई है। शो में हुए मिड वीक एविक्शन ने सभीको जोरदार झटका दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) से जो खबर सामने आ रही है, उसने सबको जबरदस्त झटका दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में हुए मिड वीक एविक्शन से सभी चौंक गए हैं। दरअसल, इस एविक्शन में आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) घर से बेघर हो गईं हैं। आलिया बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में महज 10 दिन ही सर्वाइव कर पाईं। बता दें कि मिड वीक एविक्शन के लिए दो प्रतिभागियों के नाम यानी जिया शंकर (Jiya Shankar) और आलिया सिद्दीकी सामने आए थे और आखिर में आलिया घर से आउट हुई। वैसे, आपको बता दें कि जिस दिन शो शुरू हुआ था उसी दिन पुनीत सुपरस्टार को घर से बाहर कर दिया गया था। उनकी गंदी हरकतों की वजह से बिग बॉस को ये कदम उठाना पड़ा था।

पूजा भट्ट ने हुई थी आलिया सिद्दीकी की तकरार

आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी Bigg Boss OTT 2 के घर में आलिया सिद्दीकी की पूजा भट्ट से तकरार हुई थी। आलिया अपनी तलाकशुदा जिंदगी को लेकर गेम खेल रही थी, इस पर पूजा ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा था कि तलाक सिर्फ उनका ही नहीं हुआ है। इस तरह के विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें। उन्होंने कहा था यह सब छोड़कर लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए। बता दें कि शो में आलिया का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा और उन्हें एक मजबूत प्रतिभागी माना जा रहा था, लेकिन वह बाहर हो गईं।

Bigg Boss OTT 2 में बचे है ये प्रतिभागी

सलमान खान के शो Bigg Boss OTT 2 में फिलहाल अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, पूजा भट्ट, जैद हैदीद, फलक नाज, बेबिका ध्रुवे, जिया शंकर, मनीषा रानी, साइरस ब्रोचा और आकांक्षा पुरी है। बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी शो में प्यार-तकरार और विवाद देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि शो के पहले सीजन को करन जौहर ने होस्ट किया था।

 

ये भी पढ़ें...

ऐसे FOLP से BOX OFFICE क्वीन बनी कियारा अडवाणी, इस फिल्म ने बदला सबकुछ

बिना मेकअप काला सूट पहन मन्नत मांगने दरगाह पहुंची 'सकीना', PHOTOS

Satyaprem Ki Katha से शुरू होगा रोमांटिक सीजन, लिस्ट में ये फिल्में भी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?