पोते करण देओल की शादी में क्यों इमोशनल हुए धर्मेंद्र? अनुपम खेर ने VIDEO शेयर कर बताई वजह

Published : Jun 27, 2023, 03:32 PM IST
Dharmendra

सार

अनुपम खेर ने धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो धर्मेंद्र ने सुनाई मां, ममता और प्यार से भरी एक कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस कविता को शेयर करने के साथ-साथ अनुपम ने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बाटे करण ने 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी कर ली है। देओल फैमिली ने शादी के बाद अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया। इस पार्टी में अनुपम खेर भी शामिल हुए थे। अब वहां से अनुपम ने धर्मेन्द्र का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी शानदार कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ एक्टर राज बब्बर भी दिखाई दे रहे हैं।

धर्मेंद्र की कविता ने लूट ली महफिल

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हम जब बड़े हो जाते हैं। उम्र में या रुतबे में, तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की, जहाँ हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है। उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुँच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला। धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म (कविता) की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे। जो मेरे और राज बब्बर जी के दिलों की गहराई को छू रही थी। मेरे बहुत कहने पर वो ये नज़्म रिकॉर्ड करने को राजी हुए। आप भी सुनिए। आपको भी अपना माजी, अपना बचपन, अपना घर और अपनी माँ बहुत याद आएगी।' इसके साथ ही अनुपम ने धर्मेंद्र को इस कविता को पढ़ने के लिए शुक्रिया भी कहा है।

 

 

धर्मेंद्र ने सुनाई मां, ममता और प्यार से भरी कविता

वीडियो की शुरुआत में अनुपम कैमरे के पीछे कहते हैं, 'जी धरम जी आप बहुत अच्छा कुछ सुना रहे थे।' इसके बाद धर्मेंद्र पंक्तियां बोलते हैं, जिसे सभी सुनते हैं। यह कविता मां, ममता और प्यार से भरी होती है। इस दौरान धर्मेंद्र कई बार इमोशनल भी हो जाते हैं। लेकिन अनुपम और राज बब्बर दोनों ही एक्टर्स धर्मेंद्र का उत्साह बढ़ाते हैं और फिर जब धर्मेंद्र अपनी पूरी कविता सुना देते हैं, तो अनुपम, धर्मेंद्र की कविता की तारीफ करते हैं और उन्हें इस कविता को सुनाने के लिए धन्यवाद देते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप