GHKKPM के बाद यह TV SHOW लेगा 15 साल का लीप, 1 को छोड़ बदल जाएगी पूरे सीरियल की स्टारकास्ट

Published : Jun 26, 2023, 03:02 PM IST
tv serial pandya store, pandya store will take leap

सार

TV Show Pandya Store 15 Year Leap. सामने आ रही खबरों की मानें तो टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल पंड्या स्टोर भी लीप ले रहा है। कहा जा रहा है कि सीरियल में 15 साल का लीप दिखाया जाएगा और इसकी पूरी स्टारकास्ट बदल जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया में इस वक्त काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) लीप ले रहा है। वहीं, इसी शो की नई स्टारकास्ट को भी इंट्रोड्यूज किया जा चुकी है। अब खबर है कि पॉपुलर शो पंड्या स्टोरी (Pandya Store) भी लीप ले रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में करीब 15 साल का लीप दिखाया। इतना ही नही इस शो की पूरी स्टारकास्ट चेंज हो जाएगी सिर्फ एक को छोड़कर और इस हीरोइन का नाम है कृतिका देसाई (Kruttika Desai)।

Pandya Store में कुछ महीने पहली भी आया था लीप

बता दें कि कुछ महीने पहले भी Pandya Store शो में लीप आया था, जब लीड स्टार्स के बच्चे को दिखाया गया था। लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंड्या स्टोर अब एक पीढ़ी की छलांग लगाने जा रहा है। कहा जा रहा है कि सभी लीड स्टार्स शो से आउट हो जाएंगे। एक सूत्र ने कहा- "शो को निश्चित रूप से बदलाव की जरूरत थी। पहले इसमें 7 साल का लीप लिया गया था। हालांकि, कुछ महीनों के बाद, कहानी जो अब बच्चों और लीड स्टार्स के इर्द-गिर्द घूम रही है, एक प्वाइंट पर पहुंच गई। इसके अलावा श्वेता (अंकिता बहुगुणा) की भी किरदार और उसका ट्रैक लंबे समय तक चलता रहा, जिसमें दिखाया कि कैसे वह पंड्या परिवार को परेशान करती रही। अब, शो एक लीप की ओर बढ़ रहा है।

Pandya Store के मेकर्स कर रहे नई कास्ट की तलाश

सूत्रों का कहना है कि Pandya Store के मेकर्स अब नई स्टार कास्ट की तलाश कर रहे हैं। शो की पूरी कास्ट चेंज की जा रही है तो अभी से कलाकारों की खोज शुरू हो गई है। इस बीच, वर्तमान ट्रैक में, पूरा पंड्या परिवार विदेशी हमले से लड़ रहा है और धारा (शाइनी दोशी) और गौतम (किंगशुक महाजन) बच्चों और आरुषि को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

जनवरी 2021 में शुरू हुआ था Pandya Store

बता दें कि Pandya Store शो जनवरी 2021 में शुरू हुआ और इसके लीड कलाकारों में कृतिका देसाई, शाइनी दोशी, किंगशुक महाजन, कंवर ढिल्लों, अक्षय खरोदिया, मोहित परमार, सिमरन बुधरूप और एलिस कौशिक शामिल है। हाल ही में शो में तीन चाइल्ड आर्टिस्ट को भी शामिल किया गया था।

 

ये भी पढ़ें...

पता चल गया आखिर कब मलाइका अरोड़ा से शादी करेंगे अर्जुन कपूर

संजू से दम मारो दम तक, इन फिल्मों में दिखाया नशे की दुनिया का काला सच

Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे

150 Kg के अर्जुन कपूर ने ऐसे बनाए 6 पैक एब्स, कसरत के साथ किया ये काम

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?