64 साल की नीना गुप्ता ने अपने पहले Kiss सीन को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, बताया क्या हुआ था रातभर

Neena Gupta Recalls First Kissing Scene. नीना गुप्ता अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं। अपनी बात बेबाकी से कहने वाली नीना ने हाल ही में अपने किस सीन को याद कर चौंकाने वाला खुलासा किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं। साथ ही वह अपनी बात कहने से भी कतराती नहीं हैं। नीना ने हाल ही में सबका ध्यान आकर्षित किया जब लस्ट स्टोरीज 2 में दादी मां का उनका किरदार उनकी पोती को टेस्ट ड्राइव बताकर शादी से पहले होने वाले पति के साथ सेक्स करने का सजेशन देती है। वहीं, एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने 90 के दशक में टीवी पर अपने पहले किसिंग सीन की शूटिंग के अनुभव भी शेयर किए। उन्होंने खुलासा किया कि वह दिल्लगी नाम टीवी शो में अपने को-एक्टर दिलीप धवन के साथ लिप लॉक करने में बिल्कुल भी सहज नहीं थीं। उन्होंने बताया कि हालांकि, उन्होंने किस दिया और फिर डेटॉल से अपना मुंह धोया था। इतना ही नहीं इस सीन के बाद वह रातभर सो नहीं पाई थी।

Kiss को लेकर काफी परेशान थी नीना गुप्ता

Latest Videos

नीना गुप्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- टीवी सीरियल दिल्लगी में को- एक्टर दिलीप धवन के साथ वह किस सीन को लेकर काफी परेशान थी। दिलीप दोस्त तो नहीं थे लेकिन परिचित थे। हालांकि वह दिखने में अच्छे थे लेकिन नीना ने कहा कि ऐसे हालात में ये चीजें मायने नहीं रखतीं हैं। उन्होंने याद किया कि शारीरिक और मानसिक रूप से वह इसके लिए तैयार नहीं थी। वह बहुत तनाव में थी लेकिन फिर खुद को इसके तैयार किया लेकिन सीन खत्म होते ही उन्होंने अपना मुंह डेटॉल से धोया। किसिंग सीन करने के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाईं।नीना ने कहा- ''किसी ऐसे व्यक्ति को किस करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था जिसे मैं नहीं जानती।''

हंगामे के बाद हटाना पड़ा था किस सीन- नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने बताया कि दिल्लगी शो में किस सीन देखने के बाद दर्शकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। बवाल मचने के बाद मेकर्स को यह सीन हटाना पड़ा था। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में इस तरह के सीन को लेकर दर्शक सहज नहीं थे। उस समय तो फिल्मों में भी ऐसे सीन नहीं हुआ करते थे। उन्होंने एक इंटीमेट सीन को लेकर भी खुलासा किया कि ये उनके लिए यह करना बहुत मुश्किल था। हाल ही में नीना ने खुलासा किया था कि उनकी मां ने उन्हें कभी नहीं बताया कि सेक्स क्या होता है और पीरियड्स क्या होते है। लस्ट स्टोरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दर्शकों पर प्रभाव डालने के लिए दादी मां के लिए ये बातें कहना महत्वपूर्ण था।

 

ये भी पढ़ें...

ऐसे FOLP से BOX OFFICE क्वीन बनी कियारा अडवाणी, इस फिल्म ने बदला सबकुछ

बिना मेकअप काला सूट पहन मन्नत मांगने दरगाह पहुंची 'सकीना', PHOTOS

Satyaprem Ki Katha से शुरू होगा रोमांटिक सीजन, लिस्ट में ये फिल्में भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS