Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' में होने जा रहे कई बदलाव, नए प्रोमो के जरिए अमिताभ बच्चन ने दिया हिंट

सार

'कौन बनेगा करोड़पति' के मेकर्स ने हाल ही में इसके नए सीजन का प्रोमो वीडियो शेयर कर बताया है कि आने वाले सीजन में कई बदलाव होने वाले हैं। अब इस बात तो सुनने के बाद लोग तर-तरह के कयास लगा रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है। हाल ही में शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर KBC 15 का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नजर आ रहे हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि इस बार यह शो एकदम नए अंदाज में दिखाई देगा।

KBC में होंगे कई बदलाव

Latest Videos

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक कविता के जरिए सबको बदले हुए समय के बारे में बताते हैं। बिग बी कहते हैं, 'बदल रहा, बदल रहा है, बड़ी ज्ञान से, बड़ी शान से, सब कुछ बदल रहा है।' इस प्रोमो के जरिए बिग बी ने साफ कर दिया है कि शो का नया सीजन एकदम बदले हुए अवतार में दिखाई देगा, क्योंकि सब कुछ बदल रहा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि शो के नए सीजन में दर्शकों को क्या-क्या चीजें बदली हुई दिखेंगी।

 

फैंस लगा रहे तरह-तरह के कयास

इस वीडियो को सोनीटीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'देखिए कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही एक नए रूप में!'

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस शो की थीम में बदलाव होंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसकी लाइफ लाइन या शो के पैटर्न में चेंजिस होंगे। हालांकि इस बारे में तो शो के टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा।

22 साल से KBC को होस्ट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन KBC से साल 2000 से जुड़े हुए हैं। वो पिछले 22 सालों से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं। क्विज शो के सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं। बिग बी ने इस शो को तब ज्वाइन किया था, जब वो अपने करियर के बहुत बुरे फेज से गुजर रहे थे। हालांकि इस शो ने उनकी डूबती हुई नैया बचा लिया। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया था।

और पढ़ें..

'अग्निवीर' बनने पर अनुपम खेर ने रवि किशन की बेटी को दी बधाई, तारीफों के पुल बांधते हुए कह दी बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हिंदू डरा हुआ, वो दिन दूर नहीं जब...' गुना में हुए पथराव पर क्या बोले Dhirendra Krishna Shastri
'वोट बैंक का वायरस...' PM मोदी का कांग्रेस का जबरदस्त अटैक #Shorts