रिजेक्शन के बाद कैसे मिला था अरुण गोविल को Ramayan में राम का रोल, 1 किरदार के लिए दांव पर लगाया था सबकुछ

Ram Arun Govil On Ramayan.रामानंद सागर का पॉपुलर टीवी शो रामायण सोमवार (3 जुलाई) से टेलीविजन पर लौटने के लिए तैयार है। टीवी शो में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने पुरानी यादें ताजा की और रामायण से जुड़ कुछ किस्से शेयर किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के टीवी के सबसे फेमस शो रामायण (Ramayan) का प्रसारण सोमवार से दोबारा से टीवी पर किया जाएगा। यह शेमारू टीवी पर शाम 7.30 बजे से टेलीकास्ट होगा। रामायण के दोबारा टीवी पर आने के बीच इसमें राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने कुछ एक्सपीरियंस एक इंटरव्यू में शेयर किए। उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे रिजेक्ट होने बाद उन्हें इस टीवी सीरियल में राम को रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके परिवार और दोस्तों ने इस तरह का किरदार निभाने के लिए उन्हें मना भी किया क्योंकि यह उनके करियर के लिए सही नहीं था। फिर भी वह इस किरदार के किए सबकुछ दांव पर लगाना चाहते थे।

ऑडिशन में रिजेक्ट हुए अरुण गोविल

Latest Videos

फिर भी अरुण गोविल स्क्रीन पर भगवान राम का किरदार निभाने के इच्छुक थे। हालांकि, शुरुआत में किस्मत उनके फेवर में नहीं थी और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्होंने कहा- "उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया और ऑडिशन में उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया। सागर साहब के बेटे प्रेम सागर, मोती सागर और आनंद सागर ने मुझसे भरत और लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए कहा, लेकिन मैंने कहा कि मैं भगवान राम की भूमिका निभाना चाहता हूं और अगर मैं इसके लिए परफैक्ट नहीं हूं तो कोई बात नहीं। बाद में उन्होंने इस रोल के लिए किसी और को चुन लिया।" कुछ दिनों के बाद, उन्हें निर्माताओं द्वारा इस रोल के लिए बुलाया गया और आखिरकार, उन्हें इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला। गोविल ने कहा कि भगवान राम की भूमिका निभाने से उनके मन पर गहरा प्रभाव पड़ा।

घर में था धर्मिक माहौल- अरुण गोविल

इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने बताया- "हमारे घर का माहौल धार्मिक था, हम रोज पूजा करते थे, शाम को सभी आरती करते थे। मेरी मां मुझे रामायण पढ़ने के लिए कहती थी और उस समय हम इसे पढ़ते थे, लेकिन इसका प्रभाव नहीं पड़ता था, लेकिन जब हम दिल से कुछ करते हैं, तो उसका हम पर गहरा असर होता है। और भगवान राम का किरदार निभाने के बाद भी यही हुआ।"

राम के किरदार ने मेरी लाइफ बदल दी- अरुण गोविल

रामायण में भगवान काम किरदार निभाने को लेकर अरुण गोविल ने कहा- "मैं स्वभाव से गंभीर, अंतर्मुखी और शांत हूं, इसलिए, मेरे पास कुछ गुण हैं जो समान हैं। इस भूमिका ने मेरी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया और जिस तरह से यह रोल और फेमस हुए, न तो मैंने और न ही निर्माताओं ने कभी इसके बारे में सोचा।'' जब उनसे इसी तरह के रोल निभाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इस रोल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और जो मैंने पाया वह उससे कहीं अधिक है जो मैंने खोया। रामायण एक ऐसी संस्था है जो जीवन जीना सिखाती है और इसमें जो कहा गया है, उसे अगर आप अपनी लाइफ में उतार लें तो जीवन सुखी और शांतिपूर्ण हो जाएगा।" वर्कफ्रंट की बात करें तो अरुण एक स्टेज शो 'सुनो श्री राम कहानी' कर रहे हैं जिसमें वह रामायण की कहानी सुनाते हैं। इसके अलावा वह 'ओएमजी2' में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें...

इतने रुपए में बनता था Ramayan का 1 एपिसोड, 36 साल पहले ऐसे हुई थी सीरियल की शूटिंग, PHOTOS

Ramayan के किस्से : जब पालक पीसकर बनानी पड़ी जड़ी-बूटी, स्टूल पर खड़े होकर हनुमान जी की थी शूटिंग

FLOP प्रभास की फूटी किस्मत, BOX OFFICE सक्सेस में रोड़ा बने ये 2 स्टार

1 खौफ के कारण बदली 10 फिल्मों की रिलीज डेट, SRK-अक्षय कुमार लिस्ट में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग