साजिश, गंदा गेम, दरार डालना... BBOTT 3 से आउट शिवानी कुमारी ने खोली अंदर की पोल

Bigg Boss OTT 3 Update. बिग बॉस ओटीटी 3 से लगातार एविक्शन हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शिवानी कुमारी और विशाल पांडे घर से बेघर हो गए हैं। घर से बाहर आने के बाद शिवानी कुमारी ने बिग बॉस की जमकर पोल खोली। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सबसे विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का फिनाले करीब है और शो से लगातार एविक्शन जारी है। खबर है कि शिवानी कुमारी और विशाल पांडे भी घर से बेघर हो गए हैं। घर से बाहर आई शिवानी ने अपना पहले ब्लॉग शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर पर बिग बॉस ओटीटी 3 के घर के अंदर की पोल खोली। उन्होंने बताया कि घर के अंदर साजिश, गंदा खेल और आपस में फूट डालने का काम होता है। बता दें कि फिनाले से कुछ ही दिन पहले घर से बाहर हुई शिवानी ने करीब 18.5 लाख रुपए जीते। उन्हें हर एपिसोड के 50 हजार रुपए मिले।

 

Latest Videos

 

वीडियो में क्या बोली शिवानी कुमारी

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद शिवानी कुमारी बोली- "हैलो फ्रेंड्स, अभी-अभी हमें पता चला है कि विशाल भाई भी बाहर निकल आए हैं। हमारे आने के 2 घंटा बाद उन्हें भी निकाल दिया गया। अब गेम में बचा ही क्या है। इतना गंदा गेम खेल रहे हैं, हम निकाल आए विशाल भाई भी निकाल आए, लव कटारिया, सना मकबूल, यही लोग हमारी टीम के बचे हैं। हम लोग बढ़िया खेल रहे थे। इतनी साजिश रची जाती है, इतना अच्छा ग्रुप था, उसमें इतनी दरार डालने की कोशिश की लोगों ने बता नहीं सकते। अरमान भैया तो इतना माइंड वॉश करते हैं सबका, अपने आप को बहुत अच्छा समझते हैं कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। जो भी अच्छा कर रहे हैं वो बेकार है। जो जीतने वाला हैं, जिन्हें ट्रॉफी चाहिए जो ट्रॉफी का हकदार है, उसे ट्रॉफी नहीं मिलती है। इतनी मेहनत कर रहे थे,अच्छा खेल रहे थे। घर में सब लोग बोल रहे थे शिवानी बत्तमीजी से बात करती है, आप लोग ही बताओ क्या हमने कभी बत्तीमीजी से बात की। चार साल से आप लोग तो ब्लॉग देख रहे हमारा, बताओ हमने कभी बत्तीमीजी से बात की। इसी आवाज की वजह से हम बिग बॉस गए थे। 16 लोग गए थे घर में और आधे लोग यहीं बोल रहे थे, इसकी आवाज चुभती है कानों में"।

उल्टा-सीधा गेम चल रहा बिग बॉस ओटीटी 3 के घर के अंदर

शिवानी कुमारी ने आगे बताया- "रवि किशन भैया आए थे, वो बोलने लगे शिवानी धीरे बोलो बहुत चिल्लाकर बोलती हो, तुम उड़ता तीर लेती हो। हमारी आवाज कम कर दी, हम बहुत अच्छा बोल रहे थे शुरू में, फिर कहीं न कहीं हमें सब टोकने लगे, फिर हमें लगा कि शायद हम ही चिल्लाकर बोल रहे हैं, हमें नहीं बोलना चाहिए। ऐसा उल्टा-सीधा गेम अंदर चल रहा है कि दिमाग ही खराब हो जाए। अंदर की स्थिति और बाहर की स्थिति बिल्कुल अपोजिट है। अंदर सब मेरे खिलाफ है और बाहर सब मुझे प्यार कर रहे हैं। अंदर ग्रुप तोड़ने के ऐसे-ऐसे टास्ट बनाए, हमारा तो मूड ही खराब हो गया। आप लोग सबर करो, अंदर की बहुत कुछ बातें बताएंगे हम"।

कब है बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले जो पहले 4 अगस्त को होने वाला था अब 2 अगस्त को होगा। शो में अभी 7 प्रतिभागी बचे हैं। इनके नाम रणवीर शौरी, सना मकबूल,लव कटारिया, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक और नैजी। शो जीतने वालें को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए मिलेंगे।

ये भी पढ़ें…

Bigg Boss OTT 3: बदल गई फिनाले डेट, इनके नाम TOP 3 में, कौन होगा विनर?

2006 की सुपर STARS से भरी वो मूवी जो हुई महा FLOP, पर HIT हो गया विलेन

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन