
एंटरटेरमेंट डेस्क. अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg Boss OTT 3) से जुड़ी रोचक जानकारियों हर दिन रिवील होती रहती हैं। शो में वाइल्डकार्ड एंट्री अदनान शेख सहित 13 प्रतियोगियों के बीच घर के अंदर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। शो से पहले ही 5 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं और जल्द ही एक और एलिमिनेशन होने वाला है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है दर्शकों में भी एक्साइटमेंट तेजी से बढ़ रही है। वे शो से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए बेताब रहते हैं। इसी बीच शो से जुड़ी एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले द खबरी ने ट्विटर पर शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट के नाम रिवील किए है, जो विनर बनने के लायक हैं।
कौन है बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप फाइनलिस्ट
द खबरी के ट्वीट की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए जो 3 प्रतिभागी फाइनल में जाने के लायक हैं उनमें सना मकबूल, रणवीर शौरी और अरमान मलिक के नाम हैं। द खबरी, जो बिग बॉस पर अपने अपडेट के लिए जाना जाता है, ने इन 3 के नाम उनके गेम और परफॉर्मेंस के आधार पर रिवील किए है। हालांकि, अभी फिनाले होना बाकी है। वहीं, फैन्स भी इस बात से सहमत हैं कि ये कंटेस्टेंट्स ने अपनी रणनीति, गेम प्लान और बिग बॉस के घर के अंदर की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से पार करने और दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे हैं। वहीं, इस लिस्ट में अरमान का नाम देखकर कइयों को जोर का झटका लगा होगा।
Bigg Boss OTT 3 का फिनाले
बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी खबरों की मानें तो मेकर्स फिनाले की तैयारी करने के मूड में नजर आ रहे हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो का फिनाले अगले महीने की 4 तारीख को सकता है। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस बार शो जीतने वाले को 25 लाख रुपए मिलेंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल और सीजन 2 के विनर एल्विश यादव रहे थे।
ये भी पढ़ें...
प्रियंका चोपड़ा के 166Cr के बंगले में कमरों से ज्यादा है बाथरूम, PICS
फिनाले के लायक है Bigg Boss OTT 3 के ये 5 कंटेस्टेंट, इसका नाम TOP पर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।