Bigg Boss OTT 3 में सबसे बड़ा ट्विस्ट, Adnaan Shaikh आए और गए ? तोड़ा था ये रूल

Published : Jul 16, 2024, 09:45 PM ISTUpdated : Jul 16, 2024, 10:38 PM IST
adnaan shaikh

सार

Bigg Boss OTT 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री अदनान शेख को नियम तोड़ने के लिए पहले दिन ही घर से बेदखल करने की खबरें हैं। चंद्रिका दीक्षित के बाहर जाने के बाद अदनान की एंट्री ने घर में माहौल बना था। लेकिन अब सब खामोश हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, adnaanshaikh wild card entry in bigg boss ott 3 । बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 से चंद्रिका दीक्षित के बाहर जाने के बाद एक नए कंटस्टेंट अदनान शेख ने बीबी हाउस में एंट्री की थी। शेख को घर के रूल्स के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन दी गई थी। हालांकि उन्होंने इसकी परवाह नहीं की, इसके लिए उन्हें डांट भी पड़ी थी। 

बिग बॉस ने अदनान को दी नसीहत

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में वाइल्ड कार्ड से एंट्री से करने वाले अदनान शेख ने हाल ही में घर के मेंबर साथ  कुछ ज्यादा ही फ्रेंडली हो गए।  इस शो के नियमों के खिलाफ जाने के लिए बिग बॉस ने उन्हें डांटा भी था।  अदनान शेख ने इसके लिए से माफी भी मांगी, इस पर बिग बॉस कहते हैं, “आपको बाहर की ब्रेकिंग न्यूज शेयर करने में ज्यादा दिलचस्पी है…शायद आपको गेम खेलने का मन नहीं है। आपसे बेहतर तो ये अखबार काम कर देगा। बिगा बॉस उन्हें पहले भी वॉर्न कर चुके थे, लेकिन अदनान ने इसकी परवाह नहीं की।  

बिग बॉस ने अदनान शेख को बाहर जाने का सुनाया फैसला

बिग बॉस ओटीटी 3 में अब हद दिन कुछ नया घट रहा है। कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो में हाल ही में वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित एलिमिनेट हो गईं थीं। इसके बाद अदनान शेख ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। हाल ही के एक एपिसोड में अदनान को घर के मेंबर के साथ बाहर की जानकारी शेयर करने के लिए बिग बॉस ने जमकर फटकार लगाई है । वहीं अदनान ने बीबी हाउस के मेंबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की खबर भी शेयर की,। इसको लेकर बिग बॉस नाराज़ हो गए । 

क्या अदनान के लिए अभी भी है कोई मौका ?

बिग बॉस ने अदनान को नियम तोड़ने के लिए डांटते हुए उन्हें गेट से बाहर निकल जाने का आदेश दिय़ा। हालांकि इसके बाद क्लिप खत्म हो गई । आगे क्या हुआ क्या वाकई अदनान बाहर चले गए या उन्हें एक मौका और दिया जाता है। इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है।

 

 

अदनान के बाहर होने की ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं 

अदनान शेख को बाहर किए जाने की कोई ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं की गई है । बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के अपकमिंग एपिसोड से ही अदनान के रहने या बाहर जाने की खबर पर मुहर लगेगी । 

ये भी पढ़ें- 

 

अब क्या करेंगी वड़ा पाव गर्ल, Bigg Boss OTT 3 की चंद्रिका दीक्षित ने कर रखी बड़ी प्लानिंग

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की