सार

चंद्रिका दीक्षित ( Chandrika Dixit ) ने बताया कि वे वड़ा पाव का बिजनेस बंद नहीं करेंगी, बल्कि इसे और बढ़ाना चाहती हैं। वहीं फैंस का मानना है कि वे कोई बड़ा रेस्तरां खोलेंगी या अपने स्टॉल की फ्रेंचाइजी देंगी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ( Bigg Boss OTT 3 ) से वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की विदाई हो चुकी है। अरमान मलिक और चंद्रिका को नॉमिनेट किया गया था। विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ने वाले अरमान तो बच गए, लेकिन सोशल मीडिया पर निशाने पर आईं वड़ा पाव गर्ल को आखिर बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा है। उनके बारे में जानने के लिए लोग बेहद एक्साइटेड हैं। ज्यादातर फैंस ये तो जानते हैं कि उन्होंने लंबा स्ट्रगल करके वड़ा पाव गर्ल की गुमठी शुरु की थी। अब लोग जानना चाहते हैं कि क्या बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद फिर से ठेला लगाकर वड़ा पाव सेल करेंगी । 
 

 

वड़ा पाव गर्ल का विवादों से रहा गहरा नाता

चंद्रिका दीक्षित के स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करें तो उनके  पति रैपिडो ( ट्रेवलिंग कंपनी ) में काम करते थे। वे खुद हल्दीराम कंपनी में छोटा सा जॉब करती थीं। उनके बेटे को जब डेंगू हो गया तो उन्हें पैसों की अहमियत के बारे में पता चला, उन्होंने नौकरी छोड़कर वड़ा पाव ठेला लगाना शुरु किया था। गुमठी लगाने के चलते वे कई लोगों से विवाद कर चुकी हैं। खूब लड़ाई झगड़ा हुआ, वीडियो भी वायरल हुए । लेकिन उन्होंने अपना स्टॉल नहीं छोड़ा।

 

 

View post on Instagram
 

 

 

एक वीडियो ने बदल दी चंद्रिका की पूरी लाइफ

फूड व्लॉगर अमित जिंदल के एक वीडियो ने चंद्रिका की पूरी लाइफ ही बदल दी, सोशल मीडिया पर वड़ा पाव बेचने का उनका वीडियो वायरल हो चुका था। कुछ सौ रुपए की कमाई हर दिन 40 हजार रुपए तक पहुंच गई। इसके बाद बिग बॉस ओटीटी में ऑफर, ये सब कुछ एक सपने की तरह था। बहरहाल चंद्रिका दीक्षित अब एक सेलेब्रिटी बन चुकी है।

 

View post on Instagram
 

 

वड़ा पाव गर्ल हुईं बिग बॉस के घर से बाहर  

चंद्रिका दीक्षित ने बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अपने नए प्लान के बारे में भी खुलासा किया है। उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उनकी पहचान वड़ा पाव बेचने की वजह से हुई है। तो इस बिजनेस को बंद करने के बारे में तो वो सोच भी नहीं सकती हैं। वे इसी काम को लेकर औऱ आगे बढ़ना चाहती हैं। उनकी इस बात पर फैंस ने अंदाज़ा लगाया है कि वे अब ठेला लगाकर ये बिजनेस नहीं करेंगी, बल्कि कोई बड़ा रेस्तरां खोलेंगी, या अपने स्टॉल की फ्रेंचाइजी भी दे सकती हैं। हालांकि उन्होंने अपने प्लान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें-  

AR Wedding Viral Video : सिक्योरिटी गार्ड से इस बात पर उलझ गईं Shanaya Kapoor