Bigg Boss OTT 3 : स्पोर्टस ब्रा में दिखी Kritika Malik, विशाल पांडे, लव कटारिया ने कर दिया ऐसा कॉमेन्ट

Published : Jul 07, 2024, 06:39 PM ISTUpdated : Jul 07, 2024, 11:57 PM IST
Bigg Boss OTT 3

सार

Bigg Boss OTT 3 में कृतिका मलिक पर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में विशाल पांडे ( Vishal Pandey ) को अरमान मलिक ( Armaan Malik ) ने थप्पड़ मार दिया था । वहीं अब कृतिका पर विशाल का एक और वीडियो वायरल हो गया है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg Boss OTT 3 ) में हाल ही में विशाल पांडे के साथ अरमान मलिक के झगड़े को लेकर इंटरनेट पर दो धड़े में बंट गया है । यूट्यूबर ने अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की तारीफ करने पर उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इसको लेकर कुछ लोग अरमान के साथ हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने विशाल पांडे का सपोर्ट किया है। इस बीच एक नया वीडियो वायरल हो गया है जिसमें विशाल और लव कटारिया कृतिका की स्पोर्टस ब्रा पर भद्दा मजाक करते नजर आ रहे हैं।

विशाल पांडे ने कृतिका मलिक को बताया हॉट

एक वायरल क्लिप में कृतिका मलिक और अरमान मलिक ( Kritika Malik and Armaan Kritika Malik) गार्डन-जिम एरिया में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं, इस दौरान बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट लव और विशाल चेयर पर आराम कर रहे हैं। विशाल कृतिका की स्पोर्ट्स ब्रा की ओर इशारा करते हुए अरमान का जिक्र करते हुए कहते हैं, "भाग्यशाली भैया"। जब लव कहता है, “मैं समझ गया”, विशाल जवाब देता है, “चुप हो जा भाई, शरम हया है की नहीं।”वहीं युवी कहता हैं, "मुझे शर्म आती है," दोनों हँसने लगते हैं ।

 

 

अरमान मलिक ने जड़ा विशाल पांडे को थप्पड़

इससे पहले, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने शो में आकर खुलासा किया था कि विशाल ने कहा था कि वह कृतिका को लाइक करते हैं । इसके लिए वे गिल्टी महसूस करते हैं । अनिल कपूर और अरमान ने विशाल को उनके इस कॉमेन्ट के लिए डांटा था, हालांकि वे इससे इनकार करते रहे। बाद में, जब अरमान ने इस मुद्दे पर विशाल से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने लव से फिर वही रिपीट करने के लिए कहा जो उन्होंने एक्चुअल में कृतिका के बारे में कहा था। इसके बाद अरमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया । इसके बाद दोनों एक दूसरे पर झूम पड़े थे, फिर घर में मौजूद लोगों ने दोनों को किसी तरह अलग-अलग किया गया । दोनों को घर के अन्य सदस्यों ने अलग कर दिया, जबकि वे आपस में मारपीट करने की कोशिश करते रहे।

बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे को पहली बार होस्ट कर रहे अनिल कपूर

बिग बॉस ओटीटी 3 में शिवानी कुमारी, साई केतन राव, सना मकबुल, रणवीर शौरी और दीपक चौरसिया भी पॉप्युलर कंटस्टेंट हैं। इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं । जिन्होंने दूसरे सीज़न के होस्ट सलमान खान की जगह ली है। सलमान खान से पहले करण जौहर भी बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन होस्ट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 

MS Dhoni के Birthday पर Salman Khan का स्वैग, इधर साक्षी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की