6 बार मौत के मुंह से बाहर आए दीपक चौरसिया, Bigg Boss OTT 3 में किए कई शॉकिंग खुलासे

Published : Jul 05, 2024, 04:08 PM IST
Bigg Boss OTT 3

सार

Bigg Boss OTT 3: में हाल ही में दीपक चौरसिया ने कई खुलासे किए, जिससे सभी लोग शॉक हैं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 3 को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में शो में पौलोमी के जाने के बाद फिर से नॉमिनेशन एपिसोड शुरू हुआ, जिसमें सना मकबूल, मुनिषा खटवानी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, विशाल पांडे, सना सुल्तान और रणवीर शौरी का नाम शामिल है। इसके बाद दीपक चौरसिया ने अपने करियर की कई कहानियां सुनाईं और कई खुलासे किए।

दीपक चौरसिया ने किया यह खुलासा

सना ने दीपक चौरसिया से पूछा, 'आप इतना जोखिम भरा काम करते हैं। आपकी जान को भी खतरा हुआ होगा। धमकियां मिली होंगी। मिली है?' इसके जवाब में दीपक ने कहा, '6 बार ऐसा हुआ कि मैं मौत से बचा हूं। 2 बार तो इराक में और कई बार कश्मीर में। एक बार मुझ पर ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन वह पानी में गिर गया।' इसके बाद सई ने पूछा कि वो इस तरह की धमकियों से कैसे निपटते हैं, तो दीपक चौरसिया ने जवाब में चुप रहना चुना।

सना ने दीपक से पूछी थी यह बात

इससे पहले सना ने दीपक से पूछा था, 'अगर आपको इस घर में किसी से प्यार हो जाए तो आप क्या करोगे?' इसके जवाब में दीपक ने जवाब दिया, 'पता है सना, अनिल कपूर की जवानी जाती नहीं और मेरी आती नहीं। मेरी जिंदगी में सिर्फ दो लोग हैं, जिनसे मुझे बहुत प्यार है और दोनों की तस्वीर मेरे बेड के पास रखी हुई है।'

अनिल कपूर के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी 3 को अब तक सिर्फ 2 हफ्ते हुए हैं। ऐसे में अब तक इस शो में 3 एलिमिनेशन हो चुके हैं। जहां नीरज गोयत बाहर होने वाले पहले प्रतियोगी थे, वहीं पायल मलिक वोट से बाहर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट बनीं। वहीं तीसरी कंटेस्टेंट पौलोमी थीं।

और पढ़ें..

BO पर कल्कि 2898 एडी का कोहराम, Prabhas की फिल्म ने पहले वीक कमाई में बनाया रिकॉर्ड

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?