अली फजल और पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू..
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। यह सीजन वहीं से शुरू होता है, जहां से 'मिर्जापुर 2' खत्म होती है। 'मिर्जापुर 2' का अंत सत्ता के भूखे मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) की मौत और पूरे मिर्जापुर के सबसे बड़े माफिया कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की गुड्डु (अली फज़ल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) की मुठभेड़ में घातक चोट के साथ हुआ था, जिसके बाद गुडडू मिर्जापुर का बेताज बादशाह बन गया था। वहीं आइए जानते हैं क्या है तीसरे सीजन की कहानी..
क्या है 'मिर्जापुर 3' की कहानी?
'मिर्जापुर सीजन 3' की शुरुआत एक ऐसे सीन से होती है, जिसमें मुन्ना भैया की मौत हो चुकी है। ऐसे में गुड्डू पंडित मिर्जापुर का बाहुबली हो जाता है। इन सबके बाद गुड्डू पूर्वांचल पर राज करना चाहता है। वहीं सीरीज में जौनपुर के शरद शुक्ला (पश्चिम का बाहुबली) की एंट्री होती है। शुरुआती एपिसोड्स में सीधी लड़ाई मिर्जापुर की गद्दी के लिए शरद शुक्ल और गुड्डू पंडित के बीच देखने को मिलती है। इस बीच राजनीति का अलग खेल चलेगा।
दरअसल उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माधुरी यादव बाहुबलियों का खात्मा करना चाहती है, इसके लिए वो बाहुबलियों को ही अपना हथियार बनाएगी। वहीं कालीन भैया की 4 एपिसोड्स के बाद नजर आएंगे और सीरीज में असल तड़का लगाने का उनका ही काम होगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि क्या मिर्जापुर की गद्दी कायम रहेगी या फिर माधुरी यादव त्रिपाठी सब खत्म कर देगी? अगर राजगद्दी बची रही तो मिर्ज़ापुर का राजा/रानी कौन होगा? जानने के लिए 'मिर्जापुर सीजन 3' देखें।
कैसी है स्टारकास्ट की एक्टिंग?
'मिर्जापुर 3' में अली फजल यानी गुड्डू पंडित का रोल काफी प्रभावशाली और मजबूत है। वहीं श्वेता त्रिपाठी यानी गोलू अब तीसरे सीजन तक आते-आते लेडी डॉन बन चुकी हैं। शो में उनकी एक्टिंग जबरदस्त है। इस सीजन में शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) का स्क्रीन टाइम ज्यादा है। ऐसे में उन्हें शो का सेकेंड लीड कहा जा रहा है। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी सारे सीजन के मुकाबले सीरीज में थोड़ा कम नजर आए हैं, लेकिन उतने में ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं कहा जा रहा है कि शो में विजय का किरदार अपने साथ एक रहस्य लेकर आता है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
'मिर्जापुर 3' ड्रामा और मसाले से भरपूर है, लेकिन पहले दो सीजन के मुकाबले अपना जलवा कम दिखा पाई है। कुल मिलाकर यह सीरीज देखी जा सकती है। यह बहुत शानदार नहीं है, लेकिन अगर आपको मिर्जापुर पसंद है, तो आपको इसे मिस नहीं करना चाहिए। ऐसे में हम इस सीरीज को 3.5 स्टार देंगे।
और पढ़ें..
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट लेंगे 60 डांसर्स के साथ एंट्री, कुछ ऐसी होगी उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी