Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी पर भड़कीं अरमान मलिक की पहली बीवी, जानिए क्या बोलीं?

Published : Jul 04, 2024, 10:59 PM IST
Payal Malik Bigg Boss OTT 3

सार

पायल मलिक पिछले हफ्ते बिग बॉस OTT 3 से बाहर हुई हैं। बाहर आने के बाद उन्होंने शिवानी कुमारी को रूड और खुदगर्ज़ बताया था। अब एक वीडियो शेयर कर उन्होंने शिवानी कुमारी को फर्जी तक कह डाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक 'बिग बॉस OTT 3' के घर से बेघर हो चुकी हैं। लेकिन बाहर आने के बाद भी उनका गेम जैसे चालू है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर पायल मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शिवानी कुमारी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को लेकर निशाना साधा है। पायल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शिवानी कुमारी को-कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित और सना मकबूल से उनकी बुराई कर रही हैं। शिवानी इस वीडियो में बता रही हैं कि जब वे पायल और कृतिका मलिक के घर गई थीं तो दोनों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया था।

शिवानी कुमार पर जमकर भड़कीं पायल

पायल वीडियो में कह रही हैं, "शिवानी किसी भी हद तक गिर सकती है। उसे क्या कहता है कि लोग अंधे हैं या पागल हैं?" बता दें कि पायल मलिक पिछले हफ्ते होस्ट अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस OTT 3' से बेघर हुई हैं। 

 

 

 बाहर निकलते ही उन्होंने शिवानी कुमारी को फेक बताया था। पायल ने अपने हालिया इंटरव्यू में शिवानी के बारे में भला-बुरा कहा और दावा किया कि वे उनकी सच्चाई दुनिया को दिखाएंगी। पायल ने अपने इंटरव्यू में शिवानी को रूड और सेल्फिश भी बताया।

पौलोमी दास भी शिवानी को बुरा बता चुकी हैं

सिर्फ पायल ही नहीं शो से बाहर हो चुकीं पौलोमी दास भी शिवानी कुमारी के प्रति नाराजगी जता चुकी हैं। पौलोमी दास ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शिवानी कुमार के बर्ताव पर बात की थी। उन्होंने कहा था, "शिवानी वह नहीं हैं, जो खुद को दिखाती हैं। उसने मेरी स्किन टोन का मजाक उड़ाया । दीपकजी (दीपक चौरसिया) शिवानी को पसंद करते हैं। लेकिन वह उनकी बीमारी का मजाक उड़ाती है। वह रणवीर शौरी के बारे में गलत बोलती है, जो कि सीनियर एक्टर हैं। उसने मुझे धक्का दिया, फिर मुझ पर नस्लीय टिप्पणी की और बिकिनी पहनने के लिए मुझे जज किया।"

और पढ़ें…

डिप्टी CM बनते ही पवन कल्याण ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी? जानिए वजह

कौन है ये कोरियोग्राफर, जो अनंत अंबानी की शादी में 60 डांसर को नचाएगी?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?