अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी होगी, जिसके लिए अंबानी फैमिली ने खास तैयारी की है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में 60 डांसर्स के फ्लैश मॉब के साथ एंट्री लेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक़, फ्लैश मॉब तैयार कराने की जिम्मेदारी जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को मिली है। वे श्लोक पर डांस की तैयारी करा रही हैं।
फ्लैश मॉब एक तरह का बड़ा डांस ग्रुप होता है, जो एक तय जगह और समय पर आकर परफॉर्मेंस देते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। इसके लिए सभी डांसर्स के बीच कड़ा तालमेल होना जरूरी होता है।
वैभवी मर्चेंट ने बतौर कोरियोग्राफर अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से की थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने 'ढोल बाजे' सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया था।
48 साल की वैभवी मर्चेंट को पहले ही गाने ('हम दिन दे चुके सनम' के 'ढोल बाजे') के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
वैभवी 'लगान', 'देवदास', 'धूम', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'वीर जारा', 'बंटी और बब्ली', 'शादी नं. 1', 'रंग दे बसंती', 'फना' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी की है।