जय मेहता संग शादी से पहले रो पड़ी थीं जूही चावला, सास ने उठाया यह कदम
Hindi

जय मेहता संग शादी से पहले रो पड़ी थीं जूही चावला, सास ने उठाया यह कदम

जूही चावला की याद आई अपनी शादी
Hindi

जूही चावला की याद आई अपनी शादी

एक हालिया बातचीत में जूही चावला ने उस वक्त को याद किया, जब की शादी बिजनेसमैन जय मेहता से हो रही थी। उनकी मानें तो शादी से पहले वे रो पड़ी थीं, तब उनकी सास ने उनकी मदद की थी।

Image credits: Social Media
शादी के लिए खुश नहीं थीं जूही चावला
Hindi

शादी के लिए खुश नहीं थीं जूही चावला

जूही ने गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट में बताया कि शादी से सालभर पहले ही उनकी मां का निधन हुआ था और वे अपनी शादी को लेकर खुश नहीं थीं।

Image credits: Social Media
सास ने समझी जूही चावला की हालत
Hindi

सास ने समझी जूही चावला की हालत

जूही के मुताबिक़, उनकी सास यानी जय की मां ने उनकी हालत समझी और उन्होने अपने परिवार को मनाया कि वे शादी के लिए बड़ा इवेंट नही करेंगी। उन्होंने मेहमानों में भारी कटौती की।

Image credits: Social Media
Hindi

तब करियर की बड़ी फ़िल्में शूट कर रही थीं जूही

जूही ने बताया, "मैं अपने करियर की कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रही थी और मैं शादी करने वाली थी। एक साल पहले ही मेरी मान का निधन हुआ था।"

Image credits: Social Media
Hindi

शादी की तारीख करीब आई तो मां के बारे में सोचने लगीं जूही

बकौल जूही, "जैसे ही शादी की तारीख पास आई तो मैं मां के बारे में सोचने लगी, जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी। और अब मेरा करियर भी मुझे दूर जा रहा था।"

Image credits: Social Media
Hindi

जूही नहीं जानती थीं, कैसे खुश हुआ जाए

जूही ने कहा, "मैं नहीं जानती थी कि इस बारे में कैसे खुश हुआ जाए। इसलिए एक दिन मैं टूट गई और अपनी सासू मां ने कहा- ठीक है। आप सोच सकते हैं कि आपकी सास आपके लिए ऐसा कर सकती है?"

Image credits: Social Media
Hindi

जूही की सास ने मेहमानों को मैसेज भेजा- अभी शादी नहीं हो रही

जूही कहती हैं, "2000 लोगों को इनविटेशन चला गया था। उन्होंने सभी को कहा- अभी नहीं हो रही है। उन्होंने परिवार को कन्विंस किया कि बड़ा फंक्शन नहीं होगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

तकरीबन 100 लोगों की मौजूदगी में हुई जूही की शादी

जूही के मुताबिक़, उनकी शादी फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। उनकी मानें तो उनकी शादी महज 80-90-100 लोगों के बीच हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के एक-दो साल बाद शाकाहारी बन गईं जूही

बकौल जूही, "मैं पंजाबी थी और चिकट खाती थी। जाहिरतौरपर एक-दो साल बाद मैं बदल गई। जय ने मुझे शाकाहारी बना दिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

1995 में हुई जूही चावला- जय मेहता की शादी

जूही चावला ने 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम जान्हवी और बेटे का नाम अर्जुन मेहता है।

Image credits: Social Media

अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट लेंगे चटकारे, मिलेगा चटपटा जायकेदार खाना

अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन शुरू, ममेरू में जुटी अंबानी फैमिली

Bobby, Kiara ही नहीं ये 6 बॉलीवुड स्टार साउथ में धूम मचाने तैयार

नहीं किया था मेकअप फिर भी क्लिक कर ली PHOTOS, गुस्से में चिल्लाई हसीना