Hindi

Bobby, Kiara ही नहीं ये 6 बॉलीवुड स्टार साउथ में धूम मचाने तैयार

Hindi

कल्कि 2898 एडी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मूवी कल्कि 2898 एडी थिएटर में धूम मचा रही हैं। इसमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अहम रोल निभाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या बॉलीवुड से टूटा मोह

बॉलीवुड के कई स्टार अब साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों करने के लिए एक्साइटेड हैं। इस लिस्ट में 7 नए नाम शामिल हो गए हैं।

Image credits: our own
Hindi

हीरो हीरोइन में दिव्या खोसला

दिव्या खोसला ( Divya Khossla in Hero Heeroine ) सुरेश क्रिस्ना के डायरेक्शन में बनने वाली तेलुगु फिल्म हीरो हीरोइन में दिव्या खोसला प्रियदर्शिनी का किरदार निभाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

Saif Ali Khan in Devara

बॉलीवुड के नवाब साहब यानि सैफ अली खान को भी साउथ ने अट्रेक्ट किया है। करीना कपूर खान के पति  तेलुगु मूवी "देवरा" में अहम रोल में नज़र आएंगे। ।

Image credits: IMDB
Hindi

देवारा में सैफ अली खान

देवरा में जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। इस मूवी में सैफ अली खान का क्या रोल होगा। इसे बारे में इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की है।

Image credits: instagram
Hindi

देवारा में जान्हवी कपूर

देवारा में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। इस मूवी के जरिए वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विश्वंभरा में कुणाल कपूर

कुणाल कपूर ( Kunal Kapoor in Vishwambhara ) भले ही बॉलीवुड में हिट मूवी नहीं दे पाए हैं लेकिन वे अब "विश्वंभरा" मूवी में मेगास्टार चिरंजीवी के साथ नज़र आएंगे।।

Image credits: instagram
Hindi

कांगुवा में बॉबी देओल

एनिमल ने बॉबी देओल की ज़ोरदार वापसी करा दी है। 38 भाषाओं में बन रही कांगुवा में एक्टर खूंखार विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

Bobby Deol in Kanguva

तमिल फिल्म "कांगुवा" में सुपरस्टार सूर्या के अपोजिट बॉबी देओल भी बेहद दमदार किरदार में नज़र आएंगे ।

Image credits: instagram
Hindi

गेम चेंजर में कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी ( Kiara Advani in Game Changer ) भी साउथ में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, वे RRR स्टार राम चरण के साथ "गेम चेंजर" में लीड एक्ट्रेस के किरदार में हैं।

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvani

नहीं किया था मेकअप फिर भी क्लिक कर ली PHOTOS, गुस्से में चिल्लाई हसीना

अजय देवगन की 7 धांसू अपकमिंग फ़िल्में, 2 तो 15 दिन के अंदर रिलीज होंगी!

BOX OFFICE पर Kalki 2898 AD का दबदबा, इंडिया में अब तक कमा डाले इतने

अनोखे हैं इस एक्टर के किस्से, दूसरों की बेइज्जती करने में था NO.1