अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड लेवल पर होगी। बताया जा रहा कि शादी के फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे।
आपको बता दें मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। बुधवार को मामेरा की रस्म हुई। इस मौके पर नीता बेहद खूबसूरत नजर आईं।
मुकेश-नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए खास मेन्यू डिसाइड किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में आने वाले मेहमानों को कई चटकारेदार खाना खाने को मिलेगा।
खबरों की मानें वाराणसी के राकेश केसारी को खासतौर पर शादी में बुलाया गया है। केसारी की टीम शादी में टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी चाट का स्टॉल लगाएगी।
वाराणसी के राकेश केसारी ने बताया कि नीता अंबानी उनके चाट भंडार आईं था। उन्होंने टिक्की चाट, टमाटर चाट, पालक चाट और कुल्फी फालूदा का स्वाद चखा। वे बहुत खुश हुईं थी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के दिन मेहमान पारंपरिक इंडियन अटायर में नजर आएंगे।
अनंत-राधिका की शादी के कार्ड के हिसाब से वेडिंग फंक्शन तीन दिन चलेंगे। 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।
बता दें कि अनंत-राधिका के 2 प्री- वेडिंग का आयोजन किया गया था। एक सेरेमनी जामनगर में हुई थी तो दूसरी इटली में क्रूज पर हुई थी।