अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट लेंगे चटकारे, मिलेगा चटपटा जायकेदार खाना
Bollywood Jul 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड लेवल पर होगी। बताया जा रहा कि शादी के फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में
आपको बता दें मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। बुधवार को मामेरा की रस्म हुई। इस मौके पर नीता बेहद खूबसूरत नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत-राधिका की शादी का मेन्यू
मुकेश-नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए खास मेन्यू डिसाइड किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में आने वाले मेहमानों को कई चटकारेदार खाना खाने को मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसा होगा अनंत-राधिका की शादी में खाना
खबरों की मानें वाराणसी के राकेश केसारी को खासतौर पर शादी में बुलाया गया है। केसारी की टीम शादी में टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी चाट का स्टॉल लगाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी ने किया इन्वाइट
वाराणसी के राकेश केसारी ने बताया कि नीता अंबानी उनके चाट भंडार आईं था। उन्होंने टिक्की चाट, टमाटर चाट, पालक चाट और कुल्फी फालूदा का स्वाद चखा। वे बहुत खुश हुईं थी।
Image credits: instagram
Hindi
12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के दिन मेहमान पारंपरिक इंडियन अटायर में नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
3 दिन होगी अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग
अनंत-राधिका की शादी के कार्ड के हिसाब से वेडिंग फंक्शन तीन दिन चलेंगे। 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत-राधिका के 2 प्री वेडिंग फंक्शन
बता दें कि अनंत-राधिका के 2 प्री- वेडिंग का आयोजन किया गया था। एक सेरेमनी जामनगर में हुई थी तो दूसरी इटली में क्रूज पर हुई थी।