Hindi

अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन शुरू, ममेरू में जुटी अंबानी फैमिली

Hindi

शुरू हुए अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन मुंबई में शुरू हो गए हैं। बुधवार को उनकी ममेरू सेरेमनी हुई।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

गुजराती ट्रेडिशन है ममेरू सेरेमनी

रिपोर्ट्स की मानें तो ममेरू सेरेमनी गुजराती ट्रेडिशन है। सेरेमनी के दौरान अनंत-राधिका के फैमिली मेंबर्स, चुनिंदा रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

जुड़वां बच्चों संग भाई के ममेरू में पहुंचीं ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी छोटे भाई अनंत की ममेरू सेरेमनी में जुड़वां बच्चों आद्याशक्ति और कृष्णा के साथ पहुंची।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

सेरेमनी के दौरान बच्चों के साथ खेलती नज़र आईं ईशा अंबानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ममेरू सेरेमनी के दौरान ईशा अंबानी को बच्चों के साथ खेलते देखा गया। इस दौरान वे बेहद खुश नज़र आ रही थीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

नाती-नातिन के साथ मुकेश अंबानी ने भी बिताया क्वालिटी टाइम

मुकेश अंबानी भी अनंत की ममेरू सेरेमनी के दौरान नाती कृष्णा और नातिन आद्याशक्ति के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आए। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता संग नज़र आए

अनंत अंबानी की ममेरू सेरेमनी में उनके बड़े भाई आकाश अंबानी और भाभी श्लोका मेहता बेहद खूबसूरत नज़र आए।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मुकेश अंबानी ने दिए दामाद और बेटे संग पोज

बेटे अनंत की ममेरू सेरेमनी में मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी और दामाद आनंद पीरामल के साथ पोज दिए। तीनों की बॉन्डिंग बस देखने ही लायक थी।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

सेरेमनी के दौरान बेहद खूबसूरत नज़र आईं नीता अंबानी

बेटे अनंत की ममेरू सेरेमनी में नीता अंबानी हमेशा की तरह बन-ठनकर पहुंचीं। इस दौरान गुलाबी साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ममेरू सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने लूटी लाइमलाइट

ममेरू सेरेमनी के दौरान राधिका मर्चेंट ने लाइमलाइट लूटी। एकदम सादे लुक में वे बेहद सुंदर दिख रही थीं, जिन पर वहां मौजूद पैपराजी के कैमरों का लेंस टिका रह गया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

अनंत अंबानी हमेशा की तरह शांत नज़र आए

अपनी ममेरू सेरेमनी में अनंत अंबानी हमेशा की तरह एकदम शांत नज़र आए। शर्मीले स्वभाव के चलते वे कैमरे से कुछ बचते नज़र आए। हालांकि, उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी संग पहुंचे

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भतीजे अनंत अंबानी की ममेरू सेरेमनी में पत्नी टीना अंबानी के साथ पहुंचे। अनिल अंबानी ने पत्नी टीना और बहन नीना कोठारी के साथ पोज दिया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

जान्हवी कपूर और मानुषी छिल्लर अंबानी के इवेंट का हिस्सा बनीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और मानुषी छिल्लर भी अनंत अंबानी के ममेरू सेरेमनी में पहुंचीं। दोनों ही एक्ट्रेस इस दौरान बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं।

Image credits: Varinder Chawla

Bobby, Kiara ही नहीं ये 6 बॉलीवुड स्टार साउथ में धूम मचाने तैयार

नहीं किया था मेकअप फिर भी क्लिक कर ली PHOTOS, गुस्से में चिल्लाई हसीना

अजय देवगन की 7 धांसू अपकमिंग फ़िल्में, 2 तो 15 दिन के अंदर रिलीज होंगी!

BOX OFFICE पर Kalki 2898 AD का दबदबा, इंडिया में अब तक कमा डाले इतने