अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं। इस इवेंट के लिए वो 10 मिलियन डॉलर वसूल रहे हैं।
कनाडियन रैपर ड्रेक भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में धमाल मचाएंगे।
एडेल भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में धमाल मचाएंगी।
लाना डेल रे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो भी इस शादी में परफॉर्म करेंगी।
इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के जामनगर में हुए प्री-वेडिंग में रिहाना ने परफॉर्म किया था।
दिलजीत दोसांझ ने भी जामनगर में हुए प्री-वेडिंग में गजब की परफॉर्मेंस दी थी।
वहीं कैटी पेरी ने इटली में हुए दूसरे प्री-वेडिंग में परफॉर्म किया था।
जॉन लीजेंड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
बैकस्ट्रीट बॉयज भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में परफॉर्म किया था।
नीता अंबानी का जलवा, देखती रह गईं तीनों समधन, देवरानी भी पड़ गई फीकी
हत्या के आरोपी पर आया दिल, आशिकी ने किया बर्बाद, कहां गुमनाम ये हसीना
जय मेहता संग शादी से पहले रो पड़ी थीं जूही चावला, सास ने उठाया यह कदम
अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट लेंगे चटकारे, मिलेगा चटपटा जायकेदार खाना