Bigg Boss OTT 4 पर नहीं लगा ताला, जानें कब-कहां देख सकेंगे शो, सलमान खान करेंगे होस्ट

Published : May 28, 2025, 11:10 AM IST
salman khan bigg boss ott 4

सार

Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 को लेकर खबरें थी कि ये इस साल नहीं होगा। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो सीजन 4 पर ताला नहीं लगा है और ये जल्दी देखने मिलेगा। इस सीजन सलमान खान ही होस्ट करेंगे।

Bigg Boss OTT 4 Update: सलमान खान के विवादित शो को लेकर कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि बिग बॉस ओटीटी 4 को खत्म कर दिया गया है और बिग बॉस 19 करीब साढ़े 5 महीने तक चलेगा। लेकिन अब जो नया अपडेट सामने आया है वो काफी धमाकेदार है, जिसे सुनने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। दरअसल, खबरें आई थी कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 4 नहीं होगा, पर ऐसा नहीं है, सीजन 4 होगा और इसकी अपडेट्स भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी वर्जन को खत्म नहीं किया गया है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के हिसाब से शो अगस्त से शुरू होगा और सलमान खान फिर से होस्ट के तौर पर लौटेंगे।

Bigg Boss OTT 4 तैयार करेगा बिग बॉस 19 के लिए स्टेज

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 में कई ट्विस्ट होंगे, जो बिग बॉस 19 के लिए मंच तैयार करेंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी शो को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं है। वहीं, बात बिग बॉस 19 की करें तो इसका प्रीमियर 30 जुलाई को होगा। इस बार का शो सबसे लंबा होने वाला है। बताया जा रहा है कि शो जुलाई में शुरू होगा और जनवरी 2026 तक चलेगा। इस बार दर्शकों को सीजन 19 में पहले से ज्यादा ड्रामा, मनोरंजन और काफी कुछ देखने मिलने वाला है। इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। वे जून के आखिर में शो का पहला प्रोमो शूट करेंगे। वहीं, 19वें सीजन के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है। इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए दो कैटेगरी फिक्स की गई हैं। इस बार शो में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अप्रोच नहीं किया जाएगा। सीजन 19 में सिर्फ टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी हिस्सा लेंगे।

बिग बॉस ओटीटी 4 के बारे में

बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो पहले सीजन को करन जौहर ने होस्ट किया था और दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर रही थी। दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीता। तीसरे सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। उन्होंने अपनी होस्टिंग से सभी को प्रभावित किया। सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन जीता था। वह शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थीं। चौथा सीजन सलमान ही होस्ट करेंगे। फिलहाल इसके प्रतिभागी कौन होंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू