
New Show Pati Patni Aur Panga Update: भारती सिंह के लाफ्टर शेफ्स 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये शो बंद हो रहा है और इसकी जगह नया शो लेने वाला है। बता दें कि कलर्स चैनल ने हाल ही में अपने नए शो पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) की घोषणा की है, जो लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह लेगा। इतना ही नहीं शो का हिस्सा बनने वाले सेलिब्रिटीज कपल्स के नाम भी सामने आए हैं। एक नाम जो सामने आया है वो काफी चौंकाने वाला है और ये है हिना खान का। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना कलर्स के नए शो पति पत्नी और पंगा में अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ हिस्सा लेने वाली है। चैनल ने बताया कि शो में गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी इस शो का हिस्सा होंगे। बाकी सेलिब्रिटीज कपल्स को लाइनअप किया जा रहा है।
टीवी के ने शो पति पत्नी और पंगा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल शो पति पत्नी और पंगा में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। हिना-रॉकी और गुरमीत-देबिना के अलावा कॉमेडियन सुदेश लहरी और उनकी पत्नी के भी इस शो में शामिल होने की उम्मीद है। एक अन्य सूत्र ने खुलासा किया है कि कलर्स टीवी के आगामी रियलिटी शो में बड़े पैमाने पर जाने-पहचाने चेहरे शामिल होंगे। इन 3 कपल्स के अलावा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, राहुल वैद्य और दिशा परमार, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के भाग लेने की संभावना है। अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी, एली गोनी-जैस्मीन भसीन और करण कुंद्रा -तेजस्वी प्रकाश जैसे नामों पर भी चर्चा हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कलर्स चैनल का नया पति पत्नी और पंगा में सेलिब्रिटी जोड़ियां अपनी केमिस्ट्री को परखने के लिए मनोरंजक चुनौतियों का सामना करेंगी। सूत्रों के हिसाब से यह शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की जगह लेगा। बता दें कि वैसे इस वक्त कलर्स टीवी पर खतरों के खिलाड़ी का प्रसारण होता है। हालांकि, इसकी वापसी को लेकर अनिश्चितता के बीच, चैनल द्वारा एक नए नॉन-फिक्शन शो की घोषणा कर अटकलों को हवा दी है कि खतरों के खिलाड़ी शो अब बंद हो गया है। नए शो का प्रीमियर अगले महीने होने वाला है, जिसके प्रोमो पहले ही शूट हो चुके हैं और रिलीज होने के लिए तैयार हैं।