Bigg Boss OTT : Salman Khan को रिप्लेस करने पर अनिल कपूर हुए ट्रोल, दिया करारा जवाब

Published : Jun 19, 2024, 05:33 PM ISTUpdated : Jun 19, 2024, 06:13 PM IST
Bigg Boss OTT 3

सार

लगभग एक हफ्ते पहले, बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर ने अपने नए होस्ट के नाम का खुलासा किया था । वहीं अब सलमान खान को रिप्लेस किए जाने पर अनिल कपूर पर ट्रोल किया जा रहा है, जिस पर सीनियर एक्ट्रेस जवाब दिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anil Kapoor trolled for replacing Salman Khan : बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT ) का 21 जून को प्रीमियर की है । इस सीज़न में अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) नए होस्ट के रूप में दिखाई देंगे। उन्होंने सलमान खान को रिप्लेस किया है। मंगलवार को बिग बॉस मेकर ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान, अनिल कपूर को सलमान खान से कम्पेयर करने पर पूछ गए सवाल पर सीनियर एक्टर ने सधा जवाब दिया है।

अनिल कपूर ने ट्रोलर्स को दिया दो टूक जवाब

अनिल कपूर ने खुद को बिग बॉस में फिट ना बैठने पर ट्रोल किए जाने सवाल पर एक्टर ने कहा कि ''कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। ट्रोलिंग अब लाइफ का हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया भी इसी का पार्ट है। अब आपको हर हाल में इसका सामना करना होगा।”

बिग बॉस ओटीटी मेकर ने शेयर किया प्रोमो

हाल ही में रियलिटी शो के मेकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था । इस क्लिप में, अनिल कपूर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सब ने पूछा अब क्या हुआ बाकी है AK।

सोशल मीडिया पोस्ट में  लिखा था, “मौसम बदलेगा, तपमान बदलेगा । एके के आने से, अब सब बदलेगा। हमारे होस्ट अनिल कपूर के साथ #BiggBossOTT3 के इस खास सीज़न के लिए तैयार हो जाइए।

 

 

बिग बॉस के लिए 10 गुना एनर्जी से करेंगे काम

इससे पहले, अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करने के बारे में कहा था। "बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं! हम दोनों दिल से युवा हैं; लोग अक्सर कहते हैं - मैं रिवर्स एजिंग हूं, अब बिग बॉस है तो ऐसे लगा रहा है कि जैसे मैं स्कूल वापस जा रहा हूं, कुछ नया और एक्साइटेड करने की कोशिश कर रहा हूं।" उन्होंने कहा कि वे अपना काम पूरी ऑनेस्टी से करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं 10 गुना ज्यादा एनर्जी के साथ इस शो के लिए तैयार हूं ।

 

ये भी पढ़ें -

Krishna Abhishek ही नहीं Govinda का ये भांजा भी है स्टार, रोमांटिक सॉन्ग ‘हुई आशिकी’ हुआ रिलीज

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?